Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल का अनुरोध ठुकराया, केजरीवाल ने कहा था मीडिया दूर रहे

दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल का अनुरोध ठुकराया, केजरीवाल ने कहा था मीडिया दूर रहे

नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि  उसने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यालय से किए गए उस अनुरोध को खारिज कर दिया है, जिसमें मीडिया को केजरीवाल से दूर रखने का आग्रह किया गया था. पुलिस आयुक्त बी.एस. बस्सी ने कहा कि उन्हें एक अनुरोध मिला था, जिसमें मीडिया की आवाजाही प्रतिबंधित करने के […]

Advertisement
  • April 22, 2015 11:34 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि  उसने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यालय से किए गए उस अनुरोध को खारिज कर दिया है, जिसमें मीडिया को केजरीवाल से दूर रखने का आग्रह किया गया था. पुलिस आयुक्त बी.एस. बस्सी ने कहा कि उन्हें एक अनुरोध मिला था, जिसमें मीडिया की आवाजाही प्रतिबंधित करने के लिए कहा गया था. उन्होंने कहा कि लेकिन पुलिस ऐसा नहीं करेगी.

पुलिस उपायुक्त विजय सिंह ने कहा,  ‘हमें वायरलेस पर संदेश मिला कि मीडिया को केजरीवाल के पास जाने से रोक देना चाहिए.’ दिल्ली सरकार के सूत्रों ने कहा कि बवाना में केजरीवाल की मौजूदगी में एक कार्यक्रम के दौरान हुए हंगामे के मद्देनजर पुलिस को एक मौखिक संदेश भेजा गया था. इससे पहले कार्यक्रम में मौजूद लोगों का एक वर्ग मंच पर चढ़ गया और उनके घरों में आपूर्ति होने वाले खराब पानी के खिलाफ विरोध किया. मंच पर मुख्यमंत्री केजरीवाल मौजूद थे.

 

Tags

Advertisement