भारत-जापान बिजनेस फोरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत को केवल हाई स्पीड ट्रेन ही नहीं, बल्कि हाई स्पीड तरक्की भी चाहिए.
नई दिल्ली. भारत-जापान बिजनेस फोरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत को केवल हाई स्पीड ट्रेन ही नहीं, बल्कि हाई स्पीड तरक्की भी चाहिए.
फोरम में मौजूद जापान के पीएम शिंजो आबे ने कहा कि मजबूत भारत जापान के लिए अच्छा है और मजबूत जापान भारत के लिए अच्छा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की नीतियां बुलेट ट्रेन की तरह सुरक्षित, भरोसेमंद और बहुत से लोगों को साथ लेकर चलने वाली हैं.
बनारस जाएंगे शिंजो आबे, मोदी के साथ गंगा आरती में होंगे शामिल
उद्योगपतियों के इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि जापान भारत से कार आयात करेगा. जापान में मिशन ‘मेक इन इंडिया’ है और जापानी कंपनी की कार भारत में बनेंगी. मोदी ने भारत और जापान की दोस्ती का परिचय देते हुए कहा कि भारत के हर टर्निंग पॉइंट पर जापान उसके साथ खड़ा हुआ दिखाई देता है.
बता दें कि जापान के प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे के भारत दौरे का आज दूसरा दिन है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी सालाना शिखर वार्ता होगी, जहां दोनों देशों के बीच भारत की पहली बुलेट ट्रेन नेटवर्क के लिए 98,000 करोड़ रुपये के करार के साथ-साथ कई अहम समझौते होने की उम्मीद है.