ऑड-इवन फॉर्मूला: दिल्ली में 1 से 15 जनवरी तक बंद हो सकते हैं स्कूल

ऑड-इवन फॉर्मूले को प्रायोगिक तौर पर अपनाने के दौरान दिल्ली की केजरीवाल सरकार 15 दिनों के लिए स्कूलों को बंद कर सकती है. रिपोर्टस के मुताबिक़ दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि ऑड-इवन नियम को लेकर दिल्ली के सभी स्कूल 1 से 15 जनवरी तक बंद रहेंगे.

Advertisement
ऑड-इवन फॉर्मूला: दिल्ली में 1 से 15 जनवरी तक बंद हो सकते हैं स्कूल

Admin

  • December 12, 2015 3:30 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. ऑड-इवन फॉर्मूले को प्रायोगिक तौर पर अपनाने के दौरान दिल्ली की केजरीवाल सरकार 15 दिनों के लिए स्कूलों को बंद कर सकती है.

NGT ने Odd-Even को बेकार कहा, नई डीजल गाड़ी रजिस्ट्रेशन पर रोक

रिपोर्टस के मुताबिक़ दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि ऑड-इवन नियम को लेकर दिल्ली के सभी स्कूल 1 से 15 जनवरी तक बंद रहेंगे.

दिल्ली सरकार इस बात का अगले हफ्ते औपचारिक ऐलान कर सकती है. अगर इस पर सहमति बनी तो कक्षा 1 से पांच तक के स्कूली बच्चों के लिए 25 दिसंबर से 15 जनवरी तक छुट्टी रहेगी, जबकि कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों के लिए 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे.

उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सरकार को 1 से 15 तारीख के बीच स्कूलों को बंद रखने के संबंध में एक प्रस्ताव प्राप्त हुआ है और यदि जरूरत पड़ी तो वे छुट्टियों की घोषणा कर देंगे.

उन्होंने कहा कि बढ़ते प्रदूषण से सबसे ज्यादा बच्चे प्रभावित हैं और सरकार उनको शामिल करते हुए सम-विषम फॉर्मूला बनाएगी. 

Tags

Advertisement