नई दिल्ली. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने आज दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण के लिए ईवेन ऑड की कवायद को लेकर सख्त टिप्पणी की है. दिल्ली सरकार के ऑड-ईवन फॉर्मूले पर एनजीटी ने सवाल उठाते हुए कहा है कि यह फॉर्मूला बेकार है. एनजीटी के अनुसार इस फॉर्मूले के बाद दिल्ली में गाड़ियों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि लोग एक ऑड और एक ईवन नंबर की गाड़ी खरीदने पर विचार कर सकते है.
NGT ने साफ कहा कि दिल्ली सरकार ने बिना किसी होमवर्क के आदेश निकाल दिया है और शक जताया कि ईवेन ऑड फैसले से प्रदूषण कम होने की बजाय बढ़ेगा. सवाल यह बनता है कि क्या दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण की प्रयोगशाला बन गई है? इसी मसले पर होगी इंडिया न्यूज के खास शो बड़ी बहस में चर्चा.
वीडियो में देंखे पूरा शो