नई दिल्ली. दिल्ली समेत देश के 6 शहर दुनिया के 15 सबसे प्रदूषित हवा वाले शहरों की सूची में शामिल हैं. इन शहरों की हवा हेल्दी हवा के मुकाबले 15 गुना तक गंदी है.
देश के बड़े हर्ट स्पेशलिस्ट डॉ. नरेश त्रेहण ने हिमाचल प्रदेश के 55 साल और दिल्ली के 52 साल के एक शख्श के फेफड़े की तस्वीर मीडिया को जारी किया है जिसमें साफ-साफ दिख रहा है कि दिल्ली वाले के फेफड़े पर बहुत सारा कचड़ा जमा है.
दुनिया के 10 सबसे वायु प्रदूषित शहरों में भारत से दिल्ली के अलावा पटना, ग्वालियर, रायपुर, अहमदाबाद और लखनऊ शहर शामिल हैं. इस लिस्ट में भारत से बाहर पाकिस्तान का करांची, पेशावर और रावलपिंडी और ईरान का खुर्रमबाद शहर भी शामिल है.