यासीन मलिक बोले, भारत-पाक की समग्र वार्ता एक धोखा है

कश्मीरी अलगाववादी नेता मुहम्मद यासीन मलिक ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच समग्र वार्ता की शुरुआत का प्रस्ताव एक धोखा है और कश्मीरी लोग इसे खारिज करते हैं. मलिक ने कहा, "भारत-पाक वार्ता कुछ और नहीं बल्कि आंख में धूल झोंकना है.

Advertisement
यासीन मलिक बोले, भारत-पाक की समग्र वार्ता एक धोखा है

Admin

  • December 11, 2015 3:43 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
श्रीनगर. कश्मीरी अलगाववादी नेता मुहम्मद यासीन मलिक ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच समग्र वार्ता की शुरुआत का प्रस्ताव एक धोखा है और कश्मीरी लोग इसे खारिज करते हैं. मलिक ने कहा, “भारत-पाक वार्ता कुछ और नहीं बल्कि आंख में धूल झोंकना है. भारत और पाकिस्तान को (कश्मीर पर) अपनी अवस्थिति के बारे में सोचना चाहिए.” उन्होंने कहा कि कश्मीरियों को शामिल किए बगैर किए जाने वाले किसी भी समाधान को कश्मीरी स्वीकार नहीं करेंगे.
 
जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के अध्यक्ष यासीन मलिक 36 घंटे की भूख हड़ताल पर हैं. उन्होंने कहा, “हम वार्ता के खिलाफ नहीं हैंय लेकिन, क्या यह विडंबना नहीं है कि हमारी किस्मत का फैसला हो रहा है और हम ही इस प्रक्रिया का हिस्सा नहीं हैं.”
 
उन्होंने कहा, “हम लोग कोई भेड़ों का झुंड नहीं हैं..यह अपमान है कि हमें शामिल किए बगैर हमारे मुद्दों पर बात हो रही है और हमें इसके बारे में समाचार पत्रों और टीवी चैनलों से पता चल रहा है.” कश्मीर की भारत और पाकिस्तान दोनों से ‘आजादी’ के पक्षधर मलिक ने कहा कि कश्मीरी किसी भी ‘थोपे गए समाधान’ को स्वीकार नहीं करेंगे.
 
मलिक ने मानवाधिकार दिवस (10 दिसंबर) के अवसर पर भूख हड़ताल की है. उनका कहना है कि घाटी के लोगों के मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है. यही आरोप लगाते हुए अलगाववादी और मानवाधिकार संगठनों ने गुरुवार को श्रीनगर में प्रदर्शन किए.

Tags

Advertisement