Advertisement

रिश्वतखोर IAS संजय सिंह के घर से बरामद हुईं सोने की 31 ईट

रिश्वत लेने के जुर्म में गिरफ्तार किए गए दिल्ली के आईएएस संजय प्रताप सिंह के लॉकर से सोने की 31 ईंट मिली हैं. संजय सिंह दिल्ली एससी-एसटी वेलफेयर विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी के तौर पर काम करते थे.

Advertisement
  • December 10, 2015 6:39 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. रिश्वत लेने के जुर्म में गिरफ्तार किए गए दिल्ली के आईएएस संजय प्रताप सिंह के लॉकर से सोने की 31 ईंट मिली हैं. संजय सिंह दिल्ली एससी-एसटी वेलफेयर विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी के तौर पर काम करते थे.

सीबीआई ने गिरफ्तारी के बाद संजय सिंह के पांच बैंक लॉकरों को खंगाला था. जिनमें सोने की 31 ईंटो के साथ-साथ 800 ग्राम चांदी भी बरामद हुई है. सीबीआई फिलहाल छापे में बरामद कागजातों का अध्ययन कर रही है.

क्या है मामला ?

दरअसल एक शिकायकर्ता ने कथित तौर पर आईएएस अधिकारी के निजी सहायक को उनके कार्यालय में 2.2 लाख की रिश्वत दी थी. इस दौरान कार्यालय के बाहर संजय प्रताप सिंह अपनी कार में निजी सहायक का इंतजार कर रहे थे. निजी सहायक जैसे ही रिश्वत की राशि के साथ उनकी कार में बैठा, सीबीआई की टीम ने दोनों को दबोच लिया.

Tags

Advertisement