Advertisement

टाइम पर्सन ऑफ द ईयर बनते-बनते रह गया IS चीफ बगदादी

इस्लामिक स्टेट सरगना अबू बकर अल-बगदादी टाइम पर्सन ऑफ द इयर बनते बनते रह गया. बगदादी 8 शॉर्टलिस्टों में दूसरे नंबर पर आया. जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल को 2015 का टाइम पर्सन ऑफ द ईयर चुना गया है.

Advertisement
  • December 9, 2015 4:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
न्यूयॉर्क. इस्लामिक स्टेट सरगना अबू बकर अल-बगदादी टाइम पर्सन ऑफ द इयर बनते बनते रह गया. बगदादी 8 शॉर्टलिस्टों में दूसरे नंबर पर आया. जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल को 2015 का टाइम पर्सन ऑफ द ईयर चुना गया है. 
 
शॉर्ट लिस्ट में है ये नाम
 
टाइम पत्रिका के 8 शॉर्टलिस्टों में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की रेस में दौड़ रहे डोनाल्ड ट्रम्प तीसरे नंबर पर हैं. उनके बाद ईरानी राष्ट्रपति हसन रुहानी, रुसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन, टीवी स्टार कैटलिन जेनर, अफ्रीकी-अमेरिकी लोगों के प्रति असमानता का विरोध करने वाले “ब्लैक लिव्स मैटर” कार्यकर्ता और उबर के सीइओ टैविस कालानिक शामिल है. 
 
टाइम पत्रिका 1927 से ही हर साल दुनिया का भला या बुरा करने वाले एक शख्स या एक समूह या एक अभियान जैसी किसी भी चीज को टाइम पर्सन ऑफ द ईयर चुनती रही है.

Tags

Advertisement