Advertisement

सोनिया बोलीं- इंदिरा की बहू हूं, मैं किसी से नहीं डरती

नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को 19 दिसंबर तक कोर्ट में पेश होने से रहत मिल गई है. इससे मामले पर सोनिया ने मीडिया से कहा कि मैं किसी से डरने वाली नहीं हूं. मैं इंदिरा गांधी की बहू और राजीव गांधी की बीवी हूं. हालांकि उन्होंने आगे कहा कि मैं इस मामले को कोर्ट पर छोड़ती हूं, कोर्ट फैसला करे.

Advertisement
  • December 8, 2015 5:55 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को 19 दिसंबर तक कोर्ट में पेश होने से रहत मिल गई है. इससे मामले पर सोनिया ने मीडिया से कहा कि मैं किसी से डरने वाली नहीं हूं. मैं इंदिरा गांधी की बहू और राजीव गांधी की बीवी हूं. हालांकि उन्होंने आगे कहा कि मैं इस मामले को कोर्ट पर छोड़ती हूं, कोर्ट फैसला करे.
 
बता दें कि राहुल गांधी भी बाढ़ प्रभावित पुडुचेरी और चेन्नई के दौरे पर रवाना हो गए हैं. दरअसल, इस मामले में दोनों नेताओं को आज पटियाला हाउस कोर्ट में पेश होना था. दिल्‍ली हाईकोर्ट ने दोनों शीर्ष कांग्रेसी नेताओं को इस मामले में निचली अदालत में पेशी से छूट देने से इंकार कर दिया था और उन्‍हें कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिए थे. 
 
ऐसे में कहा जा रहा था कि वो इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाकर जल्द सुनवाई की मांग कर सकते हैं. इस मामले में सोनिया, राहुल समेत कुल 6 लोग आरोपी हैं. सभी पर धोखाधड़ी का आरोप है. अगर सोनिया-राहुल की पेशी होती तो शीतकालीन सत्र में सरकार के ख़िलाफ़ हमलावर कांग्रेस को गहरा झटका लग सकता है.

Tags

Advertisement