एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने बाबरी मस्जिद की 23वीं बरसी पर संघ प्रमुख मोहन भागवत को चुनौती देते हुए कहा कि अध्योध्या में मंदिर नहीं मस्जिद ही बनाई जाएगी.
नई दिल्ली. एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने बाबरी मस्जिद की 23वीं बरसी पर संघ प्रमुख मोहन भागवत को चुनौती देते हुए कहा कि अध्योध्या में मंदिर नहीं मस्जिद ही बनाई जाएगी.
बाबरी विध्वंस के 23 साल, अयोध्या में धारा 144 लागू
ओवैसी ने आरोप लगाया भागवत इस मुद्दे पर गलत बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि भागवत चाहे इस मुद्दे पर जो भी बोले लेकिन इस विवादित जगह पर मस्जिद ही बनाई जाएगी, वहां कोई मंदिर कभी नहीं बन सकता.
भागवत को हाशिम अंसारी की चुनौती, बनाकर दिखाओ राम मंदिर
ओवैसी ने कहा कि यह मुद्दा अभी अदालत में है जिस पर फैसला आना बाकी है, ऐसे में भागवत इस पर बयान देकर अदालत की अवमानना कर रहे हैं.
मोदी सरकार पर भी साधा निशाना
ओवैसी ने इस दौरान केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केन्द्र की बीजेपी सरकार अपने किए सभी वादों को पूरा करने में असफल रही है. न महंगाई कम हुई और न ही बेरोजगारों को रोजगार मिला है.