Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अल्टरनेट डे ड्राइविंग: केजरीवाल की ये व्यवस्था कहीं अव्यवस्था ना बन जाए

अल्टरनेट डे ड्राइविंग: केजरीवाल की ये व्यवस्था कहीं अव्यवस्था ना बन जाए

दिल्ली की आबोहवा बेहद खराब हो चुकी है. बढ़ता प्रदूषण दिल्ली वालों का दम घोट रहा है. इसी मुद्दे पर कल हुई एक सुनवाई के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली शहर को गैस चैंबर करार दिया और इससे निपटने के लिए केजरीवाल सरकार से 21 दिसंबर तक एक्शन प्लान मांग लिया.

Advertisement
  • December 4, 2015 3:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली की आबोहवा बेहद खराब हो चुकी है. बढ़ता प्रदूषण दिल्ली वालों का दम घोट रहा है. इसी मुद्दे पर कल हुई एक सुनवाई के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली शहर को गैस चैंबर करार दिया और इससे निपटने के लिए केजरीवाल सरकार से 21 दिसंबर तक एक्शन प्लान मांग लिया.

जनवरी से एक दिन कार चलाएंदूसरे दिन घर छोड़कर आएं

इससे हरकत में आए केजरीवाल ने आज तमाम आला अधिकारियों की एक आपात बैठक बुला ली और इस बैठक से निकला एक अजीबोगरीब आदेश. दिल्ली में अब आप अपनी गाड़ी हर रोज नहीं चला सकते. कब चलाएंगे, कब नहीं, ये गाड़ी की नंबर प्लेट से तय होगा.

दुनिया के इन शहरों में है रोड राशनिंग यानी अल्टरनेट डे ड्राइविंग

कहने को तो ये सामान्य मैथमैटिकल नियम है, दावा किया जा रहा है कि इससे दिल्ली का प्रदूषण भी आधा हो जाएगा और सड़कों पर भीड़भाड़ भी, लेकिन इस नियम को लेकर कई तरह सवाल हैं जो उलझन में डालते हैं. आशंका यही है कि केजरीवाल की ये व्यवस्था कहीं अव्यवस्था ना बन जाए.

वीडियो में देंखे पूरा शो

Tags

Advertisement