Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • RSS बोला, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही बनेगा राम मंदिर

RSS बोला, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही बनेगा राम मंदिर

अयोध्या में राम मंदिर बनाने पर मोहन भागवत के बयान से मचे बवाल के बाद आरएसएस ने साफ़ किया है कि राम मंदिर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद ही बनेगा. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने कहा है कि राम मंदिर का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. जब फैसला आ जाएगा उसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.

Advertisement
  • December 4, 2015 5:18 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नागपुर. अयोध्या में राम मंदिर बनाने पर मोहन भागवत के बयान से मचे बवाल के बाद आरएसएस ने साफ़ किया है कि राम मंदिर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद ही बनेगा. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने कहा है कि राम मंदिर का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. जब फैसला आ जाएगा उसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.
 

 

 

बता दें कि दो दिन पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि राम मंदिर बनाना लक्ष्य है. इसके लिए जीवन कुर्बान करने के लिए तैयार रहना चाहिए. भागवत के बयान के बाद विरोधी पूछने लगे थे कि क्यों नहीं बता रहे हैं कि मंदिर कब बनेगा. राम मंदिर के मुद्दे पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर तंज कसते हुए कल नीतीश कुमार ने पूछा था कि वो मंदिर बनाने की तारीख तो बताएं. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मुखिया मोहन भागवत जिन्होंने पिछले दो हफ्तों में अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण पर दो बार बयान देकर अपने पुराने और सबसे अहम एजेंडे को फिर से चर्चा में ला दिया है.
 

Tags

Advertisement