जलमग्न चेन्नई का जायजा लेने तमिलनाडु निकले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को चेन्नई के लिए रवाना हो गए हैं, तमिलनाडु में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं और जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.

Advertisement
जलमग्न चेन्नई का जायजा लेने तमिलनाडु निकले पीएम मोदी

Admin

  • December 3, 2015 7:13 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को चेन्नई के लिए रवाना हो गए हैं, तमिलनाडु में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं और जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
 
मोदी ने ट्वीट कर अपने चेन्नई रवना होने के बारे में बताया. उन्होंने लिखा, “बारिश के कारण पैदा हुए बाढ़ की विभीषिका का जायजा लेने के लिए चेन्नई के लिए रवाना हो रहा हूं.”
 
मरने वालों की संख्या 200 पार हुई
 
भारी वर्षा से हो रहे हादसों में मरने वालों की संख्या 200 से ज्यादा हो गई है. सीएम जयललिता ने हालात का जायजा लिया और कहा कि पुलिस, अग्निशमन और राहत, एनडीआरएफ, राज्य आपदा बल और तटीय गार्ड हालात पर काबू पाने के लिए प्रयासरत हैं. 
 
दूसरी तरफ मौसम विभाग के अधिकारियों ने सचेत किया कि अभी अगले दो दिनों तक राज्यभर में और बारिश होगी. बारिश की वजह से स्कूल और कॉलेज 17 वें दिन भी बंद रहे. आने वाले दिनों में भी भारी बारिश के आसार बताए जा रहे हैं. नदी के किनारे रहने वाले तकरीबन 3000 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है. सेना के जवान भी राहत के काम में मदद कर रहे हैं.

Tags

Advertisement