नई दिल्ली. लोकसभा में कांग्रेस सदस्यों ने केंद्रीय मंत्री वी के सिंह के दलितों से जुड़े बयान के लिए माफी मांगने और उनके इस्तीफ की मांग को लेकर काफी शोर शराबा किया. इस बारे में कार्यस्थगन नोटिस अस्वीकार किये जाने पर सदन से वॉकआउट किया.
सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकाजरुन खडगे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही इस विषय को उठाया और इस बारे में दिए कार्यस्थगन नोटिस को स्वीकार करने का आग्रह किया. लेकिन अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि कल ही असहिष्णुता के विषय पर चर्चा के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस बारे में विस्तृत उत्तर दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सदस्य ही गृह मंत्री का जवाब सुने बिना सदन से वॉकआउट कर गए थे.
अध्यक्ष ने कहा कि वह कार्यस्थगन नोटिस को अस्वीकार कर चुकी हैं और हर बार एक विषय को नहीं उठाया जा सकता. कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे हैं. उनकी इस व्यवस्था के बाद कांग्रेस सदस्यों ने प्रश्नकाल के तत्काल बाद सदन से वॉकआउट किया.