अपने बेटे कार्ती चिदंबरम के यहां आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी पर पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. चिदंबरम ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि बेटों को नहीं सरकार सीधे मुझे निशाना बनाए. उन्होंने कहा है कि सरकार के बदनीयत इरादों के लिए हम तैयार हैं और मैं और मेरा परिवार इसका सामना करेंगे.
नई दिल्ली. अपने बेटे कार्ती चिदंबरम के यहां आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी पर पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है.
चिदंबरम ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि बेटों को नहीं सरकार सीधे मुझे निशाना बनाए. उन्होंने कहा है कि सरकार के बदनीयत इरादों के लिए हम तैयार हैं और मैं और मेरा परिवार इसका सामना करेंगे.
क्या है मामला ?
कांग्रेस सरकार में वित्त मंत्री रहे पी. चिदंबरम के बेटे कार्ती चिदंबरम की कंपनी के ऑफिसों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग(आईटी) ने छापमारी की है. इन छापों से एयरसेल-मैक्सिस केस में कार्ती चिदंबरम पर ईडी और इनकम टैक्स का शिकंजा कसता जा रहा है.
बता दें कि एयरसेल-मैक्सिस केस में ईडी और इनकम टैक्स जांच कर रहा है. इसी सिलसिले में यह छापेमारी की गई है. बताया जा रहा है कि दोनों एजेंसियां कंपनी से मिले कागजातों को खंगाल रही है. कीर्ती पर पैसे के गलत लेनदेन का आरोप है.