Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • घाटी में कश्मीरी पंडित ने बांधी आखों पर पट्टी, बोला गले लगा लो

घाटी में कश्मीरी पंडित ने बांधी आखों पर पट्टी, बोला गले लगा लो

असहिष्णुता को लेकर देश में छिड़ी बहस के विरोध में एक कश्मीरी पंडित ने अन्य समुदाय से शांति बनाए रखने के लिए नया तरीका अपनाया है. व्यक्ति डॉक्टर संदीप मावा ने आंखों पर पट्टी बांध कर लोगों को खुद से गले लगाने की अपील की जिससे की सभी समुदायों में भाईचारे का मैसैज पहुंच सके.

Advertisement
  • December 1, 2015 10:48 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
श्रीनगर. असहिष्णुता को लेकर देश में छिड़ी बहस के विरोध में एक कश्मीरी पंडित ने अन्य समुदाय से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए एक नया तरीका अपनाया है. व्यक्ति डॉक्टर संदीप मावा ने आंखों पर पट्टी बांध कर लोगों को खुद से गले लगाने की अपील की जिससे की सभी समुदायों में भाईचारे का मैसैज पहुंच सके.
 
अन्य समुदाय के लोगों ने भी दिया साथ
 
बता दें कि पेरिस हमले के बाद आंखों पर पट्टी पहन कर लोगों को खुद से गले लगाने वाले मुस्लिम युवक के उपाय से प्रेरित होकर पेशे से डॉक्टर संदीप मावा ने इलाके की प्रेस कॉलोनी में खड़े होकर अपील की. चौंका देने वाली बात तो ये कि मावा का समर्थन करने के लिए सिख और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी आंख पर पट्टी बांध कर शांति बनाए रखने की अपील की.
 
कोई नहीं बांट सकता
 
असहिष्णुता को लेकर देश में चल रहीं राजनीति के खिलाफ चलाई गई इस मुहीम पर मावा कहते है कि देश को विभाजित नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर मामला नहीं सुधरता तो कश्मीर में असैन्य क्रांति होगी साथ ही कश्मीर मु्द्दें पर पाकिस्तान से वार्ता करने को भी कहा. 
 
 
 

Tags

Advertisement