राजधानी दिल्ली में आयोजित आठवी एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन में 34 हज़ार धावकों ने हिस्सा लेकर एक नया रिकार्ड बनाया है. इस मैराथन की शुरूआत जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से हुई थी.
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में आयोजित आठवी एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन में 34 हज़ार धावकों ने हिस्सा लेकर एक नया रिकार्ड बनाया है. इस मैराथन की शुरूआत जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से हुई थी.
बता दें कि सातवीं दिल्ली हाफ मैराथन में करीब 32 हज़ार धावकों ने हिस्सा लिया था. हाफ मैराथन को बॉलीवुड एक्ट्रैस बिपाशा बशु ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मैराथन की शुरुआत सुबह साढे़ 6 बजे हुई, जबकि पुरूषों की मेन हाफ मैराथन 6 बजकर 40 मिनट और महिलाओं की 6 बजकर 50 मिनट पर शुरू की गई थी.
मैराथन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम भी किए गए थे. जगह-जगह पर 32 से ज़्यादा सीसीटीवी कैमरे, 800 प्राइवेट सुरक्षा गार्ड, 1200 वॉलटियर और 126 बाउंसरों को तैनात किया गया था. वहीं, मैराथन के दौरान 7 से ज़्यादा एंबुलेंसों को भी तैनात किया गया था.
बिरहानु लेगेसी और सिंथिया लीमो बने विजेता
इस बार मैराथन में इथियोपिया के बिरहानु लेगेसी ने पुरूष वर्ग में और केन्या की सिंथिया लीमो ने महिला वर्ग में जीत हासिल की है.