रामविलास पासवान का पूर्वानुमान, बिहार में मध्यावधि चुनाव तय

बिहार में एनडीए के घटक लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा है कि बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली महागठबंधन की सरकार डेढ़-दो साल से ज्यादा नहीं चलने वाली है और राज्य में मध्यावधि चुनाव होना तय है.

Advertisement
रामविलास पासवान का पूर्वानुमान, बिहार में मध्यावधि चुनाव तय

Admin

  • November 28, 2015 3:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पटना. बिहार में एनडीए के घटक लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा है कि बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली महागठबंधन की सरकार डेढ़-दो साल से ज्यादा नहीं चलने वाली है और राज्य में मध्यावधि चुनाव होना तय है.
 
केंद्रीय मंत्री पासवान ने कहा कि सरकार के गठन के बाद यह साफ दिख रहा है कि ताज किसी के सिर पर है तो राज किसी और का है. उन्होंने कहा कि ये बेमेल गठबंधन है.
 
लोजपा के 16वें स्थापना दिवस पर पार्टी के कार्यक्रम में पासवान ने कहा कि जातीय कार्ड खेलकर महागठबंधन बहुमत लाने में सफल हुआ है लेकिन यह कार्ड अधिक दिनों तक चलने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि जाति की भावनाएं और अपेक्षाएं आहत होंगी तो आरजेडी-जेडीयू-कांग्रेस का बेमेल महागठबंधन पूरी तरह बिखर जाएगा.

Tags

Advertisement