श्रीनगर. जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री फारूख अब्दुल्ला ने POK (पाकिस्तान ओक्युपाईड कश्मीर) परविवादित बयान दे डाला है. फारूख ने कहा है कि पीओके पाकिस्तान का हिस्सा है और रहेगा. उन्होंने कहा, ‘पीओके पाकिस्तान में हैं और रहेगा, वहीं जम्मू-कश्मीर भारत में है और रहेगा. हमें इस बात को समझना होगा.’
जब इस बात को स्पष्ट करने को कहा गया तो फारूख ने कहा, ‘मैं यह बात कई वर्षों से कह रहा हूं कि (पीओके) भारत का हिस्सा है, लेकिन आपने क्या कर लिया. क्या आपने इसके भारत के हिस्से के रूप में ले लिया.’ उन्होंने यह भी कहा कि युद्ध किसी समस्या का समाधान नहीं है. इसमें केवल लोगों की जान जाती हैं. बातचीत ही अकेला विकल्प है. जम्मू-कश्मीर के उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने कहा, संसद की ओर से 1994 में जारी किए गए प्रस्ताव में साफ कहा गया है कि पीओके भारत का हिस्सा है.
दूसरी ओर फारूक के पुत्र उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैं इस बात पर हैरान हूं कि चैनल मेरे पिता के विचार को इस तरह ले रहे हैं जैसे उन्होंने ऐसी बात पहले कभी नहीं कहीं.’ फारुख के इस बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया आई हैं. भाजपा सांसद और पूर्व गृह सचिव आरके सिंह ने कहा, यह बेकार बयान है. यह पाक के कब्जे वाला कश्मीर है जिस पर पाकिस्तान ने अवैध रूप से कब्जा किया है.