संविधान बनाने में नेहरू के योगदान की अनदेखी असहिष्णुता: गुलाम

संसद में मानसून सत्र के दूसरे दिन राज्यसभा में संविधान पर चर्चा करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आज़ाद ने बीजेपी पर निशाना साधा है. गुलाम नबी का कहना है कि संविधान बनाने में नेहरू के योगदान को याद नहीं करना भी असहिष्णुता ही है.

Advertisement
संविधान बनाने में नेहरू के योगदान की अनदेखी असहिष्णुता: गुलाम

Admin

  • November 27, 2015 9:33 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. संसद में मानसून सत्र के दूसरे दिन राज्यसभा में संविधान पर चर्चा करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आज़ाद ने बीजेपी पर निशाना साधा है. गुलाम नबी का कहना है कि संविधान बनाने में नेहरू के योगदान को याद नहीं करना भी असहिष्णुता ही है.

सोनिया गांधी को जेटली का जवाब, ‘संविधान सभा में मौजूद थे मुखर्जी’

गुलाम नबी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजनीति के लिए  बाबा भीम राव अंबेडकर, पंडित नेहरू, सुभाषचंद्र बोस, सरदार पटेल के नाम पर लोगों को लड़ाया जा रहा है. सरकार  के  पास अपना कोई नेता  नही  है.

उन्होंने कहा कि असहिष्णुता ऊपर से शुरू होकर नीचे तक पहुंचती है.  बाबा भीमराव अंबेडकर हो या सरदार पटेल ये सभी नेता देश की संपत्ति हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी दूसरों के नेता छीनकर अपना इतिहास बनाना चाहती है.

गुलाम नबी ने कहा कि बीजेपी बांटों ओर राज करो की नीति पर चल रही है. हमारे नेताओं ने देश की आजादी के लिए जंग लड़ी और आजादी के वक्त से ही लोकतंत्र की स्थापना में इन सभी ने अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि आज इतिहास को बदलने की साजिश हो रही है.

 

Tags

Advertisement