100 Years Of Sai Baba Samadhi: दशहरा पर होंगे श्री साईं बाबा समाधि के 100 साल पूरे, शताब्दी महोत्सव में साईं संस्थान ने किए खास इंतजाम

100 Years Of Sai Baba Samadhi: शिरडी में साई बाबा समाधि को 100 साल पूरे हो रहे है. इस अवसर पर शिरडी में तीन दिन का शताब्दी समारोह मनाया जा रहा है. इस भव्य आयोजन में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल होने वाले हैं. 15 अक्टूबर 1918 के दिन ही साई बाबा ने शिरडी में समााधि ली थी. तब से लेकर अबतक दशहरे के शुभ अवसर पर शिरडी में भव्य आयोजन किया जाता है. आइए जानते हैं साई बाबा समाधि के सौ साल पूरे होने पर उनके इतिहास से जुड़ी कुछ रोचक बातें.

Advertisement
100 Years Of Sai Baba Samadhi: दशहरा पर होंगे श्री साईं बाबा समाधि के 100 साल पूरे, शताब्दी महोत्सव में साईं संस्थान ने किए खास इंतजाम

Aanchal Pandey

  • October 18, 2018 5:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. सबका दुख हरने वाले साई बाबा की समाधि के 100 साल पूरे हो रहे हैं. इस खास अवसर पर शिरडी साई बाबा के मंदिर में तीन दिन 17 से 19 अक्टूबर तक शताब्दी समारोह मनाया जा रहा है. इस भव्य समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होने के लिए शिरडी में कल 19 अक्टूबर को दशहरा के शुभ अवसर पर शामिल हो सकते हैं. साई बाबा की समाधि की शताब्दी समारोह में लाखों करोड़ो की संख्या में भक्तों के भी शामलि होने की उम्मीद है जिसे लेकर साई बाबा ट्रस्टी से खास इंतजाम किए है. 

15 अक्टूबर 1918 को साई बाबा ने शिरडी में समाधि ली थी, और इसी दिन दशहरा का शुभ अवसर भी था. इस शुभ अवसर को ध्यान में रखते हुए हर साल शिरडी में दशहरे के मौके पर भव्य समारोह का आयोजन होता है. महाराष्ट्र के अहमदनगर के शिरडी गांव में स्थित है साई बाबा के मंदिर में इस बार तकरीबन 3 लाख साईं भक्त शिरडी आ सकते हैं.

भक्तों की ये संख्या दशहरे के दिन देखने को मिल सकती है जब भक्त बाबा का आशीर्वाद लेने उनके पवित्र स्थल पर पहुंचेंगे. शिरडी में साई बाबा का खासा महत्तव है क्योंकि यहां साई बाबा अपने चमत्कारों से अपने भक्तों की हर पीड़ा का समाधान करते थे. उन्होंने शिरडी में ही रहकर गरीबों, पीड़ितो की मदद और जरुरतमंदो के लिए अपना पूरा अपना पूरा जीवन बिताया.

शताब्दी समारोह के खास मौके पर साई बाबा के विशाल मंदिर को 8 टन सुंगधित फूलों से सजाया गया है. इसके साथ ही ढ़ेर सारे फल और रोशनी से पूरे मंदिर में जगमगाहट ला दी है. 3 लाख 50 हजार रुपये में हुई सजावट का ऐसा मंजर शायद ही भक्तों ने पहले कभी देखा हो. ऐसी मान्यता है कि साई बाबा के शरण में जो कोई आता है वो कभी खाली हाथ लौटकर नहीं जाता. अमीर हो या गरीब हर किसी की मन्नतों को साई बाबा पूरी करते हैं.

7th Pay Commission: खुशखबरी, इन राज्यों के कर्मचारियों की बढ़ेगी सैलरी और पेंशन

PM Narendra Modi Attacks Congress: बीजेपी कार्यकर्ताओं से बोले पीएम नरेंद्र मोदी- मध्य प्रदेश में विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं, कांग्रेस को फेक न्यूज और फोटो का सहारा

https://www.youtube.com/watch?v=Wz2G3sVmuig

Tags

Advertisement