मीडिया रिपोट् र्स के मुताबिक भारतीय रिजर्व बैंक अगले साल अप्रैल में 100 रुपये के नये नोट की छपाई शुरू कर सकता है. यह काम 200 रुपये के नोट की छपाई पूरी होने के बाद शुरू हो जाएगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि 100 रुपये के नए नोटों का डिजाइन भी नई सीरीज के बाकी नोटों की तरह ही होगा. 100 रुपये का नया नोट
नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही सौ रुपये के नये नोट जारी कर सकता है. इसकी डिजाइन तकरीबन तैयार हो चुकी है. माना जा रहा है कि अगले तीन माह में यह नोट लोगों की जेब में होगा. नोटबंदी के बाद से अभी तक आरबीआइ 2000 रुपये, 500 रुपये, 200 रुपये, 50 रुपये और 10 रुपये के नए नोट जारी कर चुका है. इसी कड़ी में अब सौ रुपये का नया नोट जारी करने की तैयारी है.
सूत्रों के मुताबिक सौ रुपये के नोट के रंग में बहुत अधिक परिवर्तन नहीं किया गया है. नोट के रंग का आधार नीला ही रहेगा लेकिन, हल्केपन के साथ. नोट के पीछे के हिस्से पर विश्वदाय स्मारक होगा. नोट की लंबाई और चौड़ाई पुराने नोट से कम होगी. वजन भी करीब 20 फीसद कम होगा. इस नोट को जून में जारी किया जा सकता है. हालांकि सूत्रों का कहना है कि जिस तरह की तैयारी चल रही है, उसके हिसाब से बाजार में यह नोट मई में ही आ जाना चाहिए.
रिपोर्ट में कहा गया है कि 100 रुपये के नए नोटों का डिजाइन भी नई सीरीज के बाकी नोटों की तरह ही होगा. हालांकि इनका आकार पुराने नोट के समान ही होगा. नये नोट आने के बाद 100 के पुराने नोट बंद नहीं होंगे और वह भी अन्य नोटों की तरह लीगल टेंडर रहेंगे. दरअसल दुनिया के कई देशों की सरकारें समय-समय पर नोटों का डिजाइन बदलती रहती हैं.
TDS scam: आयकर विभाग ने 3,200 करोड़ रुपये के TDS घोटाला का किया खुलासा