बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 100 नामों पर हुआ विचार, जानें कब जारी होगी दूसरी लिस्ट

नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट तैयार कर ली है. बीती रात दिल्ली में स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. इस मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत पार्टी के कई […]

Advertisement
बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 100 नामों पर हुआ विचार, जानें कब जारी होगी दूसरी लिस्ट

Vaibhav Mishra

  • March 12, 2024 9:03 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट तैयार कर ली है. बीती रात दिल्ली में स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. इस मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. बताया जा रहा है कि प्रत्याशियों की दूसरी सूची को जल्द ही जारी किया जा सकता है. हालांकि, कुछ राज्य में गठबंधन को लेकर चल रही बातचीत की वजह से इसमें देरी भी हो सकती है. बता दें कि पहली लिस्ट में बीजेपी ने 195 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था.

मीटिंग में 100 से अधिक सीटों पर हुई चर्चा

जानकारी के मुताबिक, सोमवार देर राात हुई भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 8 राज्यों की 100 से ज्यादा सीटों पर चर्चा हुई. बताया जा रहा है कि बीजेपी की शीर्ष नेतृत्व ने महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, बिहार, हिमाचल, गुजरात और चंडीगढ़ की सीटों पर विचार-विमर्श किया है. वहीं, कुछ राज्यों में अभी गठबंधन की तस्वीर पूरी तरह साफ नहीं हुई है, जिसके चलते वहां पर उम्मीदवारों के नाम की चर्चा अभी नहीं हुई है.

कई राज्यों में चल रही है गठबंधन पर बात

बता दें कि नीतीश कुमार की जेडीयू और जयंत चौधरी की आरएलडी के अलावा कई और दल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल हो सकते हैं. मिशन 400 की पूरा करने की कोशिशों में जुटी भाजपा इसे लेकर कई दलों को साध रही है. जिनमें तमिलनाडु में एआईएडीएमके, ओडिशा में बीजेडी और पंजाब में शिरोमणि अकाली दल शामिल है. .यही वजह है कि इन राज्यों में उम्मीदवारों के नाम के ऐलान में देरी हो सकती है. मालूम हो कि आंध्र प्रदेश में तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) और जनसेना आधिकारिक तौर पर एनडीए में शामिल हो चुकी है.

यह भी पढ़ें-

Namo App: बीजेपी की लिस्ट जारी होने के बाद चालू हुआ Namo App अभियान, जानें पीएम ने कितना दिया डोनेशन

Advertisement