10 साल पहले चलती थी रिमोट वाली सरकार, महाराष्ट्र से पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला

नई दिल्ली। आम चुनाव 2024 में दो चरण का मतदान हो चुका है। अब तीसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया है। इस बीच पीएम मोदी ने आज महाराष्ट्र के माढा में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोला है। क्या […]

Advertisement
10 साल पहले चलती थी रिमोट वाली सरकार, महाराष्ट्र से पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला

Arpit Shukla

  • April 30, 2024 2:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली। आम चुनाव 2024 में दो चरण का मतदान हो चुका है। अब तीसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया है। इस बीच पीएम मोदी ने आज महाराष्ट्र के माढा में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोला है।

क्या बोले पीएम मोदी?

उस्मानाबाद में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार थी तो किसानों के हिस्से की खाद भी लूट जाती थी। किसानों को यूरिया के लिए लाठियां खानी पड़ती थी लेकिन 10 वर्षों में किसानों को हमने यूरिया की कमी नहीं आने दी। पिछले साल ही हमने खाद पर किसानों को 2.5 लाख करोड़ रुपए की सब्सिडी दी है। उन्होंने आगे कहा कि ये चुनाव भारत के स्वाभिमान का है। आपने 10 साल पहले का समय देखा है, आप आज का समय भी देख रहे हैं। आज दुनिया उस भारत को जानती है जो दुनिया के विकास को गति दे रहा है।

विपक्ष पर बोला हमला

उस्मानाबाद में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मोदी आपका जीवन बदलने के लिए दिन-रात काम करता है। उन्होंने कहा कि वहीं INDI गठबंधन वाले मोदी को बदलने के लिए पूरी ताकत लगा रहें हैं। मैं आपका जीवन बदलना चाहता हूं लेकिन वो मुझे बदलना चाहते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इनकी हालत ये है कि झूठ नहीं चलता है तो AI के द्वारा हमारे चेहरे का इस्तेमाल करके उनकी ‘मोहब्बत की दुकान’ में फेक वीडियो बिकने लगे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी की आवाज को और मोदी के भाषण का उपयोग करके नई-नई चीजें गढ़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें-

रील बनाते समय फिसला पैर, नहर में जा गिरी लड़की, वीडियो हुआ वायरल

Advertisement