Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जहांगीरपुरी में शोभायात्रा पर हुए पथराव की जांच के लिए बनाई गई 10 टीमें

जहांगीरपुरी में शोभायात्रा पर हुए पथराव की जांच के लिए बनाई गई 10 टीमें

नई दिल्ली: दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर निकाली जा रही शोभायात्रा के दौरान बवाल हुआ है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक शोभायात्रा में लोगों के ऊपर पत्थरबाजी और आगजनी की बात सामने आई है। आला अधिकारी मौके पर हैं और स्थिति एंड कंट्रोल है। पुलिस ने कहा है कि अतिरिक्त फोर्स की […]

Advertisement
जहांगीरपुरी में शोभायात्रा पर हुए पथराव की जांच के लिए बनाई गई 10 टीमें
  • April 17, 2022 12:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली: दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर निकाली जा रही शोभायात्रा के दौरान बवाल हुआ है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक शोभायात्रा में लोगों के ऊपर पत्थरबाजी और आगजनी की बात सामने आई है। आला अधिकारी मौके पर हैं और स्थिति एंड कंट्रोल है। पुलिस ने कहा है कि अतिरिक्त फोर्स की तैनाती भी की गई है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक कुशल सिनेमा के पास शाम लगभग 5:00 से 5:30 बजे यह घटना हुई है। दिल्ली के सेंट्रल डिस्टिक और नॉर्थ ईस्ट डिस्टिक। प्रभारी फोर्स को तैनात किया गया है। खबरों के मुताबिक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच मामले की जांच करेगी और हर एंगल से इस मामले की जांच की जाएगी। जांच के लिए 10 टीमें बनाई गई है।

पुलिस ने दंगों को लेकर पूरी दिल्ली में अलर्ट जारी किया है संवेदनशील स्थानों पर पुलिस फोर्स बढ़ाई गई। साथ ही संवेदनशील जगहों पर नागरिक सुरक्षा बैठक भी बुलाई है। विशेष पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था दीपेंद्र पाठक ने कहा कि दिल्ली में स्थिति नियंत्रण में है हम शांति समितियों के साथ बातचीत कर शांतिपूर्ण माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं और सभी से शांति बनाए रखने की अपील करते हैं। दिल्ली पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि नियंत्रण में है और बवाल करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा है कि दिल्ली के बाकी इलाकों में भी सुरक्षा को और मजबूत किया जाएगा। पुलिस ने बयान में बताया कि बवाल के दौरान कई पुलिसकर्मियों को चोट आई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली की सुरक्षा केंद्र की जिम्मेदारी है। अमित शाह ने जहांगीरपुरी दंगों को लेकर दिल्ली पुलिस आयुक्त और विशेष पुलिस के फोन पर बात की है। गृहमंत्री ने दोनों अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर कहा है कि दिल्ली में कानून व्यवस्था पूरी तरह से सुचारू रूप से चले इसको लेकर सभी तरह के इंतजाम किए जाएं।

जहांगीरपुरी मामले में पुलिस ने विभिन्न ने आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। दंगा करने सरकारी कामकाज में बाधा डालने संपत्ति को नुकसान पहुंचाने समीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है अभी तक केवल एक केस दर्ज हुआ है। मामले में घायल पुलिसकर्मियों के बयान दिए जा रहे हैं बयानों के आधार पर आरोपियों को चिन्हित करने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

यूपी में हाई अलर्ट

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान बवाल की घटना को लेकर यूपी में हाई अलर्ट जारी किया गया है। धार्मिक दृष्टि से संवेदनशील और धर्म के आसपास गश्त बढ़ाई गई है और पेट्रोलिंग यूनिट को तैनात किया गया है। सभी जिलों के पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है अयोध्या में आज 84 कोसी यात्रा निकलनी है यात्रा को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन को खास सतर्कता बरतने के आदेश दिए है।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement