मुंबई: नवी मुंबई के वाशी स्थित सेंट लॉरेंस स्कूल से एक साथ 10 छात्रों को निलंबित करने का मामला सामने आया है. सभी छात्र दसवीं कक्षा में पढ़ते थे जिनपर स्कूल में जय श्री राम के नारे लगाने का आरोप है. जब ये पूरा मामला स्कूल प्रिंसिपल के पास पहुंचा तो उन्होंने सभी छात्रों को […]
मुंबई: नवी मुंबई के वाशी स्थित सेंट लॉरेंस स्कूल से एक साथ 10 छात्रों को निलंबित करने का मामला सामने आया है. सभी छात्र दसवीं कक्षा में पढ़ते थे जिनपर स्कूल में जय श्री राम के नारे लगाने का आरोप है. जब ये पूरा मामला स्कूल प्रिंसिपल के पास पहुंचा तो उन्होंने सभी छात्रों को निलंबित कर दिया जिसके बाद से छात्र घबराए हुए हैं. सभी छात्रों को अब भविष्य की चिंता सताने लगी है जहां छात्रों का कहना है कि उनका पूरा साल बर्बाद हो जाएगा.
ये पूरा मामला सेंट लॉरेंस स्कूल के 10 छात्रों से जुड़ा है जिन्होंने स्कूल के शौचालय में एक साथ शरारतपूर्ण तरीके से जय श्री राम के नारे लगाए. इस खबर के बारे में जैसे ही स्कूल के प्रिंसिपल को पता चला तो छात्रों को पहले तो जमकर डांटा गया इसके बाद एक्शन लेते हुए सभी को निलंबित कर दिया गया. हालांकि बाद में तीन छात्रों को वापस स्कूल में आने की अनुमति दे दी गई लेकिन बाकी के छात्रों को अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है. ये सभी छात्र दसवीं कक्षा में पढ़ते हैं जो आखिरी वर्ष में होने के कारण और घबरा रहे हैं. छात्रों के अनुसार प्रिंसिपल के इस फैसले से उनका भविष्य बुरी तरह प्रभावित हो सकता है. हालांकि स्कूल प्रशासन यदि इन छात्रों को वापस आने की अनुमति देगा तो भी उनका भविष्य प्रभावित होगा क्योंकि उनके हाथों से प्रैक्टिकल के नंबर निकल जाएंगे.
इस चिंता के कारण कोई छात्र खुलकर इस मुद्दे पर बातचीत करने से कतरा रहा है. दूसरी ओर स्कूल की प्रिंसिपल का कहना है कि चार छात्रों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई थी ना की किसी प्रकार के नारे लगाने की वजह से ये कदम उठाया गया है. ये सभी बच्चे कॉरिडोर से नारे लगाते हुए शौचालय में गए थे जिस समय स्कूल में कक्षाएं चल रही थीं. इस शोर-शराबे से बाकी बच्चों पर भी असर पड़ा इसलिए सभी छात्रों को रेस्टीकेट कर दिया गया. जब सभी छात्रों को पेरेंट्स को पूरा घटनाक्रम बताया गया तो उन्होंने कहा कि वह बच्चों का साल बर्बाद नहीं होने देंगे. इस मामले में हिंदू संगठनों की भी एंट्री हो गई है जिन्होंने छात्रों को वापस स्कूल में लेने के लिए स्कूल के बाहर प्रदर्शन भी किया.
मुंबई और केरल में Biparjoy तूफान का असर दिखना शुरू, समुद्र में उठ रही ऊंची लहरें