नई दिल्ली: जल जीवन मिशन में हुए करोड़ों रुपये के घोटाले में ईडी की 10 टीमों ने 5 लोगों के ठिकानों पर छापेमारी करवाई है. बता दें कि इसी कड़ी में पूर्व मंत्री महेश जोशी के साथ जलदाय विभाग के 2 अधिकारियों और 2 ठेकेदारों के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है. इसके अलावा […]
नई दिल्ली: जल जीवन मिशन में हुए करोड़ों रुपये के घोटाले में ईडी की 10 टीमों ने 5 लोगों के ठिकानों पर छापेमारी करवाई है. बता दें कि इसी कड़ी में पूर्व मंत्री महेश जोशी के साथ जलदाय विभाग के 2 अधिकारियों और 2 ठेकेदारों के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है. इसके अलावा डूंगरपुर और बांसवाड़ा में भी कारवाई किए जाने की जानकारी मिली.
ईडी के पास महेश जोशी और जल विभाग के अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं. दरअसल इसके आधार पर ईडी की टीम महेश जोशी को पूछताछ के लिए ईडी मुख्यालय आने की सूचना भी दे सकती है, और इस घोटाले के सिलसिले में ईडी ने बड़ी मात्रा में नकली नोट भी जब्त किए हैं. बता दें कि टीम अभी बिलों को लेकर विभाग प्रबंधकों और ठेकेदारों के साथ बातचीत कर रही है.
बता दें कि महेश जोशी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और राजस्थान में पहले मंत्री रह चुके है. दरअसल कें प्रवर्तन निदेशालय केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत अनियमितताओं और धोखाधड़ी से लगातार एक्शन में है, और राजस्थान सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में भी इसको लेकर पहले भी बहुत बार छापामारी हो चुकी है.
Report: पोषण अभियान और मुफ्त अनाज कार्यक्रम जैसी पहल हुई सफल, नीति आयोग की रिपोर्ट में हुआ साफ