बेंगलुरु। कर्नाटक में इस वक्त विधानसभा का मॉनसून सत्र चल रहा है. इस बीच सदन में भारी हंगामा देखने को मिला है. स्पीकर यूटी खादर ने विपक्षी पार्टी बीजेपी के 10 विधायकों को विधानसभा से सस्पेंड कर दिया गया है. इन विधायकों के ऊपर सदन की कार्यवाही के दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष के ऊपर कागज फेंकने […]
बेंगलुरु। कर्नाटक में इस वक्त विधानसभा का मॉनसून सत्र चल रहा है. इस बीच सदन में भारी हंगामा देखने को मिला है. स्पीकर यूटी खादर ने विपक्षी पार्टी बीजेपी के 10 विधायकों को विधानसभा से सस्पेंड कर दिया गया है. इन विधायकों के ऊपर सदन की कार्यवाही के दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष के ऊपर कागज फेंकने का आरोप है.
विधानसभा से सस्पेंड किए गए विधायकों में सुनील कुमार, आर अशोक, सीएन अश्वथ नारायण, यशपाल आनंद सुवर्णा, डी वेदव्यास कामथ, अरविंद बेलाड, अरागा ज्ञानेंद्र, उमानाथ कोटियन, धीरज मुनिराजू और भरत शेट्टी वाई शामिल हैं.
Karnataka Legislative Assembly Session 2023 | Sunil Kumar, R Ashok, CN Ashwath Narayan, Yashpal Anand Suvarna, D Vedavyas Kamath, Arvind Bellad, Araga Jnanendra, Umanatha Kotian, Dheeraj Muniraju and Bharath Shetty Y, have been suspended for this session for throwing paper on…
— ANI (@ANI) July 19, 2023