नई दिल्लीः अगले साल यानी 2018 के रिपब्लिक डे परेड में एक दो नहीं बल्कि दस मुख्य अतिथि शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 ASEAN देशों ( एसोसिएशन ऑफ साउथईस्ट एशियन नेशंस) के 10 नेताओं को आमंत्रित किया है. बता दें कि इसी साल नवंबर में पीएम मोदी मे फिलीपींस में हुई 15वीं आसियान समिट में हिस्सा लिया था. राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड में भारत-आसियान संबंधों पर झांकी और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए जाएंगे. भारत एवं आसियान देशों के बीच संवाद स्थापित होने के 25 साल पूरे होने के मौके पर जनवरी में कुल 21 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
सूत्रों के अनुसार आसियान नेता 24 जनवरी को भारत पहुंचेंगे. कहा जा रहा है कि आसियान नेताओं के साथ रिश्तों को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री सभी नेताओं को परेड में आमंत्रित किया है. बता दें इससे पहले 2014 में पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में 8 सार्क देशों के नेताओं ने शिरकत की थी. जिन आसियान देशों के नेताओं को पीएम मोदी ने आमंत्रित किया है ये देश हैं – ब्रुनेई, कम्बोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, सिंगापुर, थाईलैंड, वियतनाम और फिलीपींस.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 24 जनवरी की शाम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मेहमानों के लिए रात्रिभोज का आयोजन करेंगे औऱ दूसरे दिन शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री को भोज देंगे. वहीं मेहमान नेता गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर भारत की सैन्य शक्ति एवं समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को अवलोकन करेंगे. शिखर सम्मेलन से पहले युवाओं, मीडिया, कारोबारियों, निवेशकों, छात्रों के लिए भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- गुजरात चुनाव 2017 Live: अंतिम चरण का मतदान शुरू, PM मोदी व राहुल गांधी ने की वोट डालने की अपील
गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: आखिरी चरण की वोटिंग में आज VIP सीटों पर फंसी है इन दिग्गज नेताओं की जान
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…
हमीरपुर के एक ईंट व्यापार को दो अरब, 10 करोड़ 42 लाख 8 हजार और…