Nepal Plane Crash में मारे गए 5 भारतीयों में से 1 बिहार और 4 यूपी से

नई दिल्ली : रविवार को नेपाल से सामने आने वाले दर्दनाक हादसे ने पूरी दुनिया का दिल दहला दिया है. इस विमान हादसे ने 68 यात्री समेत कुल 72 लोगों की जान ले ली. इन लोगों में 5 भारतीय भी शामिल थे. अब खबर सामने आ रही है कि मरने वाले 5 भारतीयों में से 4 उत्तर प्रदेश और 1 व्यक्ति बिहार से था.

मृतकों की हुई पहचान

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर और बिहार के सीतामढ़ी जिले के निवासी के तौर पर पहचान हुई है. जहां विशाल शर्मा, सोनू जायसवाल, संजय जायसवाल, अभिषेक कुशवाहा और अनिल राजभर इस दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए. मृतकों में से 4 लोग गाजीपुर जिले के सिपाह, धरवा और अलावलपुर गांव के निवासी थे. दूसरी ओर संजय जायसवाल बिहार के सीतामढ़ी जिले का निवासी बताया जा रहा है. बीते दिनों यह सभी नेपाल घूमने गए हुए थे इस दौरान यह इस हादसे की चपेट में आ गए.

नेपाल में हुई विमान दुर्घटना अत्यंत दुःखद है। इसमें भारतीय नागरिकों समेत काल-कवलित हुए सभी लोगों के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि!

मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।

प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 15, 2023

सीएम योगी ने जताया शोक

इस दुर्घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शोक भरा ट्वीट किया और कहा- ‘नेपाल में हुई विमान दुर्घटना अत्यंत दुःखद है। इसमें भारतीय नागरिकों समेत काल-कवलित हुए सभी लोगों के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि! मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।’

चीन के एक्जिम बैंक ने दिया था लोन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पोखरा एयरपोर्ट का निर्माण चीन की मदद से हुआ है। चीन के एक्जिम बैंक ने हवाई अड्डे के निर्माण के लिए नेपाल को लोन दिया था। इस एयरपोर्ट का उद्घाटन नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने 1 जनवरी 2023 को किया था। बताया जा रहा है कि जो विमान हादसे का शिकार हुआ है, उद्घाटन के दिन उसी विमान का डेमो फ्लाई किया गया था।

कैबिनेट बैठक में ये फैसला लिया गया

बता दें कि हादसे को लेकर नेपाल में कल सार्वजनित अवकाश की घोषणा की गई है। प्रधानमंत्री प्रचंड की अध्यक्षता में हुई बैठक में ये फैसला लिया गया है। इसके साथ ही विमान हादसे की जांच के लिए पांच सदस्यीय जांच कमेटी बनाने की भी घोषणा की गई है।

 

Tags

1 from Bihar and 4 from UP1 out of 5 Indians killed in Nepal Plane Crashghazipur friends died nepal plane crashnepalnepal plane accidentNepal plane crashnepal plane crash ghazipur friendsNepal Plane Crash में मारे गए 5 भारतीओं में से 1 बिहार और 4 यूपी सेनेपाल विमान हादसानेपाल विमान हादसा गाजीपुर मौत
विज्ञापन