September 29, 2024
Nepal Plane Crash में मारे गए 5 भारतीयों में से 1 बिहार और 4 यूपी से

Nepal Plane Crash में मारे गए 5 भारतीयों में से 1 बिहार और 4 यूपी से

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : January 16, 2023, 2:17 pm IST

नई दिल्ली : रविवार को नेपाल से सामने आने वाले दर्दनाक हादसे ने पूरी दुनिया का दिल दहला दिया है. इस विमान हादसे ने 68 यात्री समेत कुल 72 लोगों की जान ले ली. इन लोगों में 5 भारतीय भी शामिल थे. अब खबर सामने आ रही है कि मरने वाले 5 भारतीयों में से 4 उत्तर प्रदेश और 1 व्यक्ति बिहार से था.

मृतकों की हुई पहचान

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर और बिहार के सीतामढ़ी जिले के निवासी के तौर पर पहचान हुई है. जहां विशाल शर्मा, सोनू जायसवाल, संजय जायसवाल, अभिषेक कुशवाहा और अनिल राजभर इस दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए. मृतकों में से 4 लोग गाजीपुर जिले के सिपाह, धरवा और अलावलपुर गांव के निवासी थे. दूसरी ओर संजय जायसवाल बिहार के सीतामढ़ी जिले का निवासी बताया जा रहा है. बीते दिनों यह सभी नेपाल घूमने गए हुए थे इस दौरान यह इस हादसे की चपेट में आ गए.

सीएम योगी ने जताया शोक

इस दुर्घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शोक भरा ट्वीट किया और कहा- ‘नेपाल में हुई विमान दुर्घटना अत्यंत दुःखद है। इसमें भारतीय नागरिकों समेत काल-कवलित हुए सभी लोगों के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि! मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।’

चीन के एक्जिम बैंक ने दिया था लोन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पोखरा एयरपोर्ट का निर्माण चीन की मदद से हुआ है। चीन के एक्जिम बैंक ने हवाई अड्डे के निर्माण के लिए नेपाल को लोन दिया था। इस एयरपोर्ट का उद्घाटन नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने 1 जनवरी 2023 को किया था। बताया जा रहा है कि जो विमान हादसे का शिकार हुआ है, उद्घाटन के दिन उसी विमान का डेमो फ्लाई किया गया था।

कैबिनेट बैठक में ये फैसला लिया गया

बता दें कि हादसे को लेकर नेपाल में कल सार्वजनित अवकाश की घोषणा की गई है। प्रधानमंत्री प्रचंड की अध्यक्षता में हुई बैठक में ये फैसला लिया गया है। इसके साथ ही विमान हादसे की जांच के लिए पांच सदस्यीय जांच कमेटी बनाने की भी घोषणा की गई है।

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन