मानसून सत्र: संसद के मानसून सत्र को लेकर स्पीकर ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, इन बिलों पर हो सकता है हंगामा..

नई दिल्ली। देश में सोमवार 18 जुलाई से संसद के मानसून सत्र शुरु होने वाला है. सत्र में करीब 24 नए बिलों को पेश करने का प्रस्ताव रखेगी केंद्र सरकार. स्पीकर ने संसद सत्र के पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज शाम 4 बजे संसद पुस्तकालय भवन में राजनीतिक दलों के नेताओं से मिलेंगे. बैठक में संसद सत्र में कामकाज और अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी. तमाम बड़े दलों के नेता बैठक में शामिल हो सकते हैं.

पेश होंगे 24 नए बिल

बता दें कि मोदी सरकार इस मानसून सत्र में कई नए बिल लेकर आ रही है. जानकारी के मुताबिक कुल मिलाकर 24 नए बिलों को संसद में रखा जाएगा. केंद्र सरकार की कोशिश करेगी कि इसी सत्र में सभी को पास कराया जाए. इन बिलों में सहकारिता क्षेत्र में सुधार और डिजिटल मीडिया से जुड़े अहम बिल भी शामिल हैं. हालांकि कुछ बिल ऐसे हैं भी हैं, जिन पर संसद में हंगामा हो सकता है.

इन बिलों पर हो सकता है बवाल

गौरतलब है कि संसद सत्र के दौरान सरकार द्वारा लाए जाने वाले 24 नए बिलों से कुछ ऐसे भी बिल हो सकते है जिनपर संसद सत्र में हंगामा हो सकता है. उनमें The Multi State Cooperative Societies ( Amendment ) Bill 2022 एक बेहद अहम बिल हो सकता है. सहकारिता मंत्रालय की अतिरिक्त कमान संभालने के बाद से ही गृह मंत्री शाह ने इस पर काम करना शुरू कर दिया था. बिल का मुख्य उद्देश्य एक से अधिक राज्यों में काम कर रहे क़रीब 1500 कोऑपरेटिव संस्थाओं के कामकाज में पारदर्शिता लाना और उन्हें सशक्त बनाने के लिए साधन जुटाने की शक्ति देना है.

वहीं, दूसरा Press & Registration of Periodicals Bill 2022 भी बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि पहली बार इस बिल के ज़रिए डिजिटल मीडिया को भी मीडिया के एक अंग के रूप में शामिल करने का प्रावधान किया गया है. नया बिल 1867 के पुराने क़ानून की जगह नया कानून बनाने के लिए लाया गया है. बिल में डिजिटल मीडिया के भी रजिस्ट्रेशन का प्रावधान किया गया है.

महंगाई और अग्निपथ योजना पर कांग्रेस करेगी विरोध

मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस संसद के इस मानसून सत्र में तमाम मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर चुकी है. कांग्रेस ने कहा है कि वो संसद के आगामी मानसून सत्र के बीच बेरोजगारी, महंगाई, सेना में भर्ती की नई ‘अग्निपथ’ योजना, जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग और जनहित के कई अन्य मुद्दे दोनों सदनों में उठाएगी. पार्टी के संसद मामलों के रणनीतिक समूह की बैठक में यह फैसला लिया गया था. इस बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने की.

बता दें कि संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई को शुरू होकर 12 अगस्त तक चलेगा. इसमें कुल 26 दिनों की अवधि में 18 बैठकें होंगी. संसद का यह सत्र खास रहने वाला है, क्योंकि 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान भी होना है. दूसरी ओर, उपराष्ट्रपति का चुनाव 6 अगस्त को होगा. उपराष्ट्रपति पद के लिए अगर निर्विरोध निर्वाचन नहीं हुआ तो उसी दिन मतों की गणना भी होगी.

खराब फॉर्म के बावजूद रोहित के आगे निकले कोहली, 2020-2022 में बनाया सबसे ज्यादा रन

 विराट कोहली जल्द करेंगे वापसी, पूर्व दिग्गज ने बताया हिट होने का बेहतरीन तरीका

Tags

" Amazon"air cooler mein chipchipahat ka solutionchipchipahat ka solutionelectronics automationfront glass is most important in rainy seasonhow to keep food items dry during monsoon seasonhow to keep items safe during monsoon seasonmonsoon seasonmonsoon season and moisturemonsoon sessiononline coursespresidential elections in parliament…Rainy Seasonrainy season tipsuses of silica gelwater tank connectionwater tank installation
विज्ञापन