नई दिल्ली। महाराष्ट्र के 20वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद एकनाथ शिंदे पहली बार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली आए हुए है। उनके साथ उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस भी है इस दौरान उन्होंने कल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और आज दोनों नेताओं ने दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डासे मुलाकात की। जेपी नड्डा से मुलाकात की जानकारी ट्विटर हैंडल के माध्यम से दी गई।
बता दें कि दिल्ली में एकनाथ शिंदे की बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ मुलाकात चल रही है। दोनों नेता आज शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इससे पहले वो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर चुके हैं।
बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में सरकार बनने के बाद दोनों सीएम एकनाथ शिंदे बीजेपी शीर्ष नेतृत्व से पावर शेयरिंग को लेकर चर्चा करने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शिंदे कैबिनेट में बीजेपी के 28 और शिवसेना के बगावती गुट से 15 मंत्री शपथ ले सकते है।
जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस आज शाम साढ़े चार बजे पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। वहीं, इससे पहले 3.30 बजे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलेंगे। कहा जा रहा है कि जाने-माने वरिष्ट वकील हरीश साल्वे से भी एकनाथ शिंदे और फडणवीस की मुलाकात करने की संभावना है। वो बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात करेंगे। इन सभी मुलाकातों के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस आज ही शाम दिल्ली से पुणे के लिए रवाना हो जाएंगे। पंढरपुर में एकनाथ शिंदे अषाढ़ी एकादशी पूजा में शिरकत करेंगे।
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया
नई दिल्ली: सर्दी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है, कहीं ठंड पड़ रही है, कहीं बारिश…
नई दिल्ली: बेंगलुरु के राजाजीनगर में राजकुमार रोड पर स्थित My EV इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम…
आजकल लोगों के ऊपर फेमस होने का भूत इस कदर सवार है कि वह कुछ…
गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली खुद पीएम मोदी को रिसीव करने एयरपोर्ट आए हुए…
नई दिल्ली: अब वाट्सएप के माध्यम से साइबर ठगों द्वारा एपीके फाइल भेजकर निजी सुरक्षा…
असम की हिमंत बिस्वा सरकार ने राज्य में नामकरण करना शुरू कर दिया है। मंगलवार…