नई दिल्ली: गांधी नगर की एक अदालत ने सोमवार (30 जनवरी) को दुष्कर्म के मामले में सुनवाई करते हुए आसाराम बापू को दोषी करार दिया है. आसाराम बापू पर महिला अनुयायी से रेप करने का आरोप था जिसे लेकर आसाराम बापू जोधपुर जेल में बंद हैं। दरअसल ये पूरा मामला साल एक दशक पुराना यानी साल 2013 का है. सूरत की दो बहनों ने आशाराम बापू पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. इसी रेप के मामले में गांधीनगर सेशन कोर्ट ने आसाराम को दोषी ठहराया है.
आसाराम बापू समेत कुल 7 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. जिसमें सबूत के अभाव के कारण आसाराम को छोड़कर 6 आरोपियों को बरी कर दिया गया है. अब उन्हें ठहराया गया है और कल (31 जनवरी) इस मामले में कोर्ट अपनी सजा सुनाएगी.
2013 के इस मामले में सूरत की लड़की ने आसाराम पर रेप का आरोप लगाया था. इसके अलावा उसकी छोटी बहन ने भी नारायण साईं पर रेप का आरोप लगाया था. मामले में आसाराम के अलावा उसकी पत्नी लक्ष्मी, बेटी भारती और चार महिला अनुयायी ध्रुवबेन, निर्मला, जस्सी और मीरा को भी गिरफ्तार किया गया था. लेकिन सबूतों के अभाव में उन्हें जाने दिया गया था.
नाबालिग से रेप के आरोपी और जेल में बंद आसाराम बापू के लिए मुसीबतें तब भी बढ़ गई थीं जब उनके आश्रम से शव मिला था. दरअसल पिछले साल (अप्रैल) 2022 में भी बढ़ी थीं. आसाराम बापू के यूपी के गोंडा स्थित आश्रम से एक नाबालिग लड़की का शव बरामद किया गया था. यह शव आश्रम के अंदर कई दिनों से खड़ी एक कार में पाया गया था. जानकारी मिलने के साथ ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और शव को कब्ज़े में लिया गया. 4 दिन पहले यह लड़की अपने घर से गायब हुई थी. ये पूरे मामला नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत विमौर से सामने आया था. जहां आसाराम आश्रम स्थित है. दुर्गंध आने के बाद इस शव का पता चला था. जब आश्रम के कर्मचारी ने गाड़ी खोलकर देखी तो इसमें बच्ची की लाश मिली थी.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…