Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गार्डन गैलरिया हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई, लॉस्ट लेमन बार का लाइसेंस सस्पेंड

गार्डन गैलरिया हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई, लॉस्ट लेमन बार का लाइसेंस सस्पेंड

नोएडा: नोएडा में गार्डन गैलरिया मॉल के लॉस्ट लेमन बार में एक व्यक्ति की बार स्टाफ ने सोमवार की रात पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। अब इस मामले पर बुधवार को नोएडा डीएम ने लॉस्ट लेमन बार का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है। इस बार का मालिक रघुराज सिंह मुरादाबाद का रहने वाला है। मंगलवार […]

Advertisement
  • April 28, 2022 6:51 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नोएडा: नोएडा में गार्डन गैलरिया मॉल के लॉस्ट लेमन बार में एक व्यक्ति की बार स्टाफ ने सोमवार की रात पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। अब इस मामले पर बुधवार को नोएडा डीएम ने लॉस्ट लेमन बार का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है। इस बार का मालिक रघुराज सिंह मुरादाबाद का रहने वाला है। मंगलवार को इस बार में बिलिंग को लेकर हुए झगड़े के दौरान बाउंसर ने एक मैनेजर की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इस मामले पर नोएडा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अभी इस केस से जुड़े दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए हैं। बता दें मारे गए शख्स का नाम बृजेश रॉय था। बृजेश की ऑटोप्सी रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि उनकी मौत सिर में चोट लगने और पेट में तरल पदार्थ पाए जाने की वजह से हुई है।

1 अज्ञात अभी भी फरार

नोएडा के एडीसीपी रणविजय सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि गार्डन गैलरिया मॉल में
एक व्यक्ति के साथ मॉल और बार स्टाफ के कुछ लोगों ने मारपीट की थी। जिससे उस व्यक्ति को गंभीर चोट लगी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पूरे मामले में 9 लोग शामिल थे, जिसमें पुलिस ने 8 की शिनाख्त कर ली है। इसमें से 7 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं, जबकि एक अज्ञात की तलाश अभी भी जारी है।

सभी का होगा प्रोफाइल वेरिफिकेशन

इसके साथ ही एडीसीपी रणविजय सिंह ने कहा कि मॉल बार और रेस्टोरेंट में काम करने वाले सभी लोगों के प्रोफाइल वेरिफिकेशन का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये कार्य शुरू कर दिया गया है और सिक्योरिटी एजेंसियों से भी हम पूरी सूचना ले रहे है।

यह था पूरा मामला?

दरअसल, सोमवार की रात बृजेश नोएडा सेक्टर-39 के गार्डन गैलरिया मॉल में स्थित लॉस्ट लेमन रेस्टोरेंट में अपने 5 साथियों के साथ पार्टी करने गए थे. इसके बाद जब पार्टी खत्म हुई और बार स्टाफ का एक आदमी बिल लेकर आया तो उस बिल में बियर की बोतलों के दाम भी जुड़े हुए थे. बृजेश और उसके दोस्तों ने आरोप लगाया कि बार स्टाफ ने 7400 रुपये के बिल में एक्स्ट्रा चार्ज लगाया था. इसके बाद दोनों पक्षो में बातों-बातों पर नौमत हाथापाई तक बन आई।
इसी बीच मॉल के सिक्योरिटी गॉर्ड्स और बार के स्टाफ ने ब्रजेश और उनके साथियों पर हमला कर दिया इस दौरान ब्रजेश को गंभीर चोटें लगीं। बृजेश को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

आरोपियों के घर पर बुलडोज़र चलाएं जाए- पूजा
इस पूरी घटना पर बृजेश की पत्नी पूजा ने उसके दोस्तों को जिमेदार ठहराया है। पूजा ने कहा कि कैसे उनके रहते हुए बार स्टाफ ने उनके पति को मार दिया। बृजेश की पत्नी ने इस घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है और कहा कि आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाएं जाएं।

 

मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में पीएम मोदी ने पूछा-कुछ राज्यों ने डीजल-पेट्रोल पर टैक्स क्यों नहीं घटाया

 

 

Tags

Advertisement