कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 16 हजार से ज्यादा मामले, 31 मरीजों की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा रोजाना तौर पर 15 हजार से ज्यादा दर्ज हो रहा हैं. जो चिंता का कारण बना हुआ हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16 हजार 103 नए केस सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान 31 लोगों की जान चली गई हैं।

शनीवार को दर्ज किए गए कोरोना के मामलों के आंकड़ों के बाद अब देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 11 हजार 711 पहुंच गई है. वहीं, इस समय देश में डेली पॉजिटिवटी रेट 4.27 तक पहुंच गया है. बता दें कि, पिछलें दिन देश में 13 हजार 929 मरीज इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं. बीते दिन के मुकाबले कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई हैं. शुक्रवार को देश में कोविड के 17,092 नए कोविड मामले सामने आए थे. जबकि 29 लोगों की मौत हुई थी.

वैक्सीनेशन का आंकड़ा

बता दें कि कोरोना संक्रमण के कुल आंकड़ों को देखा जाए तो अब तक 4 करोड़ 35 लाख 02 हजार 429 लोग कोरोना की चेपट में आ चुके हैं. वहीं, कोरोना के चलते कुल 5 लाख 25 हजार 199 लोगों की मौत हो चुकी है. वैक्सीनेशन के आंकड़ों पर नजर डाले तो 197 कोरड़ 95 लाख 72 हजार 963 से ज्यादा लोग टीकाकरण लगवा चुके हैं। पिछलें 24 घंटे में 10 लाख 10 हजार 652 लोगों को वैक्सीनेट किया गया है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना केस

छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए मरीज मिलने का सिलसिला जारी है. रोजाना 100 से अधिक नए संक्रमितों की पहचान हो रही है. पिछले 24 घंटे में 161 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. इसके बाद राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1040 हो गई है. कोरोना की तीसरी लहर के बाद पहली बार एक्टीव मामलों की संख्या एक हजार पार हुई है.

 

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Tags

4th wave of coronabd corona updatecoronacorona 4th wavecorona bangladeshcorona fourth wavecorona latest newsCorona New VariantCorona Newscorona news today
विज्ञापन