नईदिल्ली: 15 दिन के डेंगू के इलाज के लिए 16 लाख का बिल थमाने को लेकर चर्चा में आए गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल के मामले में एक नया मोड़ आया है. अस्पताल प्रशासन ने 7 साल की मृतक बच्ची के पिता जयंत सिंह को इलाज के दोरान खर्च हुए करीब 10 लाख 37 हजार रूपए का चैक वापस देने के लिए कहा. इसके साथ ही अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारियों ने जयंत को 25 लाख रूपए बतौर ऱिश्वत के रूप में देने की कोशिश भी की.
इसके साथ ही उन लोगों ने पैसे लेने के बाद एक लीगल एग्रीमेंट करने के लिए कहा. जिसके तहत जयंत इस मामले में किसी भी तरह की बात सोशल मीडिया पर नहीं कहेंगे और इस मामले को कोर्ट में भी लेकर नही जाऐँगे. इस बात को देखकर साफ जाहिर हो रहा है कि फोर्टिस अस्पताल अपनी गलती को छुपाने की कोशिश में लगा हुआ है. गौरतलब है कि हरियाणा के मअनिज विज ने अपने एक बयान में ये जानकारी दी गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल के खिलाफ हरियाणा सरकार अब FIR दर्ज करवाएगी.
आपको बता दें पहले बच्ची द्वारका के रॉकलैंड अस्पताल में भर्ती थी. उसके बाद 31 अक्टूबर को उसे फोर्टिज अस्पताल में लाया गया था. मामले में बच्ची की मौत को लेकर परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया था. बच्ची के पिता ने अस्पताल के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने की गुहार लगाई थी. मामला गरमाने पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने जांच के निर्देश दिए थे.
दो बार प्रधानमंत्री रह चुके व प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन के बाद…
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार (26 दिसंबर) को 92 वर्ष की…
मनमोहन सिंह को भारी भरकम दहेज़ मिल रहा था लेकिन उन्हें पढ़ी- लिखी लड़की चाहिए…
गुरुवार को इजराइल ने यमन की राजधानी सना में एयरपोर्ट पर बमबारी की गई। हमले…
मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई है.…
नई दिल्ली। भारत के दो बार प्रधानमंत्री रह चुके व प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉक्टर मनमोहन सिंह…