Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आज महाराष्ट्र-गोवा दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, पांच साल बाद शिर्डी के साईं बाबा मंदिर में करेंगे दर्शन

आज महाराष्ट्र-गोवा दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, पांच साल बाद शिर्डी के साईं बाबा मंदिर में करेंगे दर्शन

नई दिल्ली: पीएम मोदी आज महाराष्ट्र और गोवा के दौरे पर रहेंगे. पांच साल बाद पीएम मोदी शिर्डी के साईं बाबा मंदिर में दर्शन करने जाएंगे. साथ ही पीएम मोदी 7500 करोड़ की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. वहीं गोवा में पीएम मोदी 37वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी का […]

Advertisement
PM Modi
  • October 26, 2023 8:19 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: पीएम मोदी आज महाराष्ट्र और गोवा के दौरे पर रहेंगे. पांच साल बाद पीएम मोदी शिर्डी के साईं बाबा मंदिर में दर्शन करने जाएंगे. साथ ही पीएम मोदी 7500 करोड़ की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. वहीं गोवा में पीएम मोदी 37वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे।

पीएम मोदी का महाराष्ट्र दौरा

पीएमओ के अनुसार पीएम मोदी पहले महाराष्ट्र के शिर्डी जाएंगे, यहां दोपहर करीब एक बजे पहुंचेंगे, जहां पीएम मोदी श्री साईंबाबा समाधि मंदिर में पूजा और दर्शन करेंगे. इसके साथ ही मंदिर में पीएम मोदी नए दर्शन कतार परिसर का भी उद्घाटन करेंगे. इसकी आधारशिला पीएम ने साल 2018 में रखी थी. इसके बाद पीएम मोदी निलवंडे बांध का जल पूजन करेंगे और बांध का एक नहर नेटवर्क देश को समर्पित करेंगे. इसका फायदा 7 तहसीलों के 182 गांवों को मिलेगा।

इसके बाद शिरडी में पीएम मोदी 7500 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा नमो शेतकारी महासम्मान निधि योजना की शुरुआत करेंगे. इस योजना के माध्यम से राज्य में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे 86 लाख से अधिक किसानों को हर साल 6 हजार रुपए की अतिरिक्त सहायत दी जाएगी. यहां पीएम मोदी लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड भी बांटेंगे।

गोवा में नेशनल गेम्स का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

महाराष्ट्र के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गोवा के लिए रवाना होंगे. यहां पीएम मोदी मडगांव के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 37वें नेशनल गेम्स का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री नेशनल गेम्स में हिस्सा ले रहे एथलीट्स को भी पीएम मोदी संबोधित करेंगे. गोवा में नेशनल गेम्स हो रहे यह पहला मौका है. यह इवेंट 26 अक्टूबर से 9 नवंबर तक चलेगा जिसमें देश के 10 हजार से अघिक एथलीट्स 28 जगहों पर 43 से अधिक गेम्स में पार्टिस्पेट करेंगे।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement