Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सीमा हैदर ने कहा ‘मैं हलाला नहीं कराऊंगी, पाकिस्तान जाने का सवाल ही नहीं!

सीमा हैदर ने कहा ‘मैं हलाला नहीं कराऊंगी, पाकिस्तान जाने का सवाल ही नहीं!

नई दिल्ली : पाकिस्तानी भाभी नाम से मशहूर सीमा हैदर ने जो कहा वो पाकिस्तानियों को हजम नहीं हो रहा है। सीमा हैदर ने कहा है कि वह अपने पुराने पति गुलाम हैदर के पास नहीं जाना चाहती हैं। ‘मुझे हलाला मंजूर नहीं है’, पाकिस्तानी लोग वीडियो में कमेंट कर घर वापस आने को कह […]

Advertisement
सीमा हैदर ने कहा 'मुझे हलाला मंजूर नहीं, मैं पाकिस्तान नहीं आऊँगी
  • July 9, 2024 10:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली : पाकिस्तानी भाभी नाम से मशहूर सीमा हैदर ने जो कहा वो पाकिस्तानियों को हजम नहीं हो रहा है। सीमा हैदर ने कहा है कि वह अपने पुराने पति गुलाम हैदर के पास नहीं जाना चाहती हैं। ‘मुझे हलाला मंजूर नहीं है’, पाकिस्तानी लोग वीडियो में कमेंट कर घर वापस आने को कह रहे है। उधर पुराना पति गुलाम हैदर अपने बच्चों को वापस ले जाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहा है।

सीमा हैदर साल 2023 में भारतीय सचिन मीणा से शादी की थी। यह खबर सोशल मीडिया में बहुत तेजी से वायरल हुआ था। अब इस खबर ने एक नया मोड़ लिया है। सीमा हैदर का कहना है की वह अपने पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के पास नहीं जाना चाहती है। उनका पुराने पति से तलाक हो चुका है और वह हलाला कराकर वापस जाए यह मुमकिन नहीं है। सीमा हैदर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रही है कि पाकिस्तानी लोगों को दिक्क्त उसके धर्म बदलने से है। सीमा हैदर ने यह बात ऐसे समय पर कही है जब गुलाम हैदर अपने बच्चों को वापस ले जाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहा है।

पाकिस्तान में पहले पति के पास वापस जाने पर सीमा कहती है कि पहली बात तो यह कि मेरा ज़मीर नहीं मानेगा , मेरा तलाक हो चुका है। तलाक देकर फिर हलाला कराकर उसके पास जाऊं, यह संभव नहीं।मुझे पता है की हमारा तलाक हो चुका है। तलाक हो गया तो बिना हलाला कैसे रखेगा। तलाक भी दे दी तो अब फिर कैसे रखेगा बताओ। गुलाम हैदर और मेरे बीच लंबे समय से संबंध नहीं था. इस लिहाज़ से भी तलाक हो चुका है। सीमा ने आगे कहा कि जहां तक पाकिस्तान में मौलवियों के मुँह से सुना है कि छह महीने तक यदि पति-पत्नी रिलेशन में ना रहें तो आपने आप तलाक हो जाता है। सचिन के साथ मैंने सात फेरे लिए हैं। अब मैं सनातनी हूं.

Advertisement