Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • महाराष्ट्र संकट: एकनाथ शिंदे का उद्धव पर निशाना, बोले- जो बाला साहेब के दुश्मन… वो साथ क्यों?

महाराष्ट्र संकट: एकनाथ शिंदे का उद्धव पर निशाना, बोले- जो बाला साहेब के दुश्मन… वो साथ क्यों?

मुंबई। महाराष्ट्र में चल रहे सियासी संकट के बीच शिवसेना से बगावत करने वाले नेता एकनाथ शिंदे ने सीएम उद्धव ठाकरे पर फिर से हमला किया है। उन्होंने कहा है कि उद्धव ठाकरे आज उनके साथ गठबंधन करके सरकार चला रहे हैं. जिन्होंने हिंदू हृदय सम्राट बाल साहेब ठाकरे को गिरफ्तार करवाया था. शिंदे ने […]

Advertisement
महाराष्ट्र संकट
  • June 27, 2022 2:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई। महाराष्ट्र में चल रहे सियासी संकट के बीच शिवसेना से बगावत करने वाले नेता एकनाथ शिंदे ने सीएम उद्धव ठाकरे पर फिर से हमला किया है। उन्होंने कहा है कि उद्धव ठाकरे आज उनके साथ गठबंधन करके सरकार चला रहे हैं. जिन्होंने हिंदू हृदय सम्राट बाल साहेब ठाकरे को गिरफ्तार करवाया था. शिंदे ने कहा कि शिवसेना पक्ष छगन भुजबल के साथ मिलकर सरकार क्यों चला रहे है. उन्होंने आगे कहा कि छगन भुजबल वहीं है जिसने बाला साहेब को गिरफ्तार करवाया था।

बाल साहेब के विरोधियों के साथ क्यों?

बता दें कि एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे से तंज करते हुए सवाल उठाए कि आखिर क्यों ऐसे लोगों के साथ में सरकार चलाई जा रही है जिसने बाल साहेब ठाकरे के खिलाफ कार्रवाही करवाई थी. शिंदें ने आगे कहा कि इसलिए हम आपके खिलाफ खड़े हुए है आपने बाला साहेब के गुनहगारों के साथ में सरकार चला रहे है।

मनसे में जा सकते है बागी विधायक

असम के गुवाहाटी में डेरा जमाए शिवसेना के बागी विधायक महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना मंव शामिल हो सकते हैं। मनसे उद्धव के चचेरे भाई राज ठाकरे की पार्टी है। बागी विधायकों के राज की पार्टी में शामिल होने के पीछे का कारण ये है कि शिंदे गुट के पास दो तिहाई यानी 37 से अधिक विधायकों का समर्थन जरूर है लेकिन उन्हें महाराष्ट्र विधानसभा में अलग पार्टी की मान्यता मिलना आसान नहीं है। इसी बीच बागी विधायकों का गुट अगर राष्ट्रपति चुनाव से पहले इस संकट का हल चाहता है तो उसे खुद का विलय किसी दल में करना होगा। ऐसे में बागियों की सबसे बड़ी संभावना महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना में शामिल होने की है।

बीजेपी की ताल पर नाच रहे नचनिया बागी-सामना

सामना में लिखा गया है कि महाराष्ट्र के सियासी लोकनाट्य में केंद्र सरकार की डफली, तंबूरे वाले कूद पड़े हैं और राज्य के ‘नचनिये’ विधायक उनकी डफली पर नाच रहे हैं। ये सभी ‘नचनिये’ गुवाहाटी के एक पांच सितारा होटल में अपने राज्य द्रोह का प्रदर्शन पूरी दुनिया में कर रहे हैं। मुखपत्र में लिखा गया है कि केंद्र और महाराष्ट्र की बीजेपी ने ही इन नचनियों (बागी विधायकों) को उकसाया है। उनकी नौटंकी का मंच बीजेपी ने ही बनाया और सजाया है। ये अब किसी से भी छिपा नहीं रह गया है।

 

Advertisement