Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अफगानिस्तान में भूकंप से लोगों की मौत पर पीएम मोदी ने जताया दुख

अफगानिस्तान में भूकंप से लोगों की मौत पर पीएम मोदी ने जताया दुख

नई दिल्ली। अफगानिस्तान में विनाशकारी भूकंप ने तबाही मचाई है। यहां 6.1 तीव्रता का भूकंप आया. इस भूकंप से चारों तरफ बर्बादी और तबाही का ही आलम दिखाई दे रहा है. समूचे वैश्विक समुदाय ने इस भूकंप से हुई तबाही पर दुख जताया है। अफगान में इस तबाही पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बुधवार […]

Advertisement
अफगानिस्तान में भूकंप से लोगों की मौत पर पीएम मोदी ने जताया दुख
  • June 23, 2022 10:17 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। अफगानिस्तान में विनाशकारी भूकंप ने तबाही मचाई है। यहां 6.1 तीव्रता का भूकंप आया. इस भूकंप से चारों तरफ बर्बादी और तबाही का ही आलम दिखाई दे रहा है. समूचे वैश्विक समुदाय ने इस भूकंप से हुई तबाही पर दुख जताया है। अफगान में इस तबाही पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बुधवार को यानी कल दुख जताते हुए कहा कि भारत जल्द से जल्द हर संभव मदद देने के लिए तैयार है।

पीएम मोदी ने कहा

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘अफगानिस्तान में विनाशकारी भूकंप की खबर से गहरा दुख हुआ। कीमती जानों के नुकसान पर मेरी गहरी संवेदना है।’ पीएम मोदी ने दूसरे ट्वीट में कहा, ‘भारत मुश्किलों के समय में अफगानिस्तान के लोगों के साथ खड़ा हुआ है और जल्द से जल्द हर संभव आपदा राहत सामग्री उपलब्ध कराने के लिए हम तैयार है।

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने जताया दुख

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख गुतारेस ने कहा, अफगानिस्तान में खोस्त शहर में भूकंप के कारण लोगों की मौत की खबर सुनकर दुखी हूं। भूकंप में सैकड़ों लोगों के हताहत होने की सामने आ रही है, और यह दुखद आंकड़ा बढ़ भी सकता है। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने आगे कहा कि, इस नवीनतम आपदा के शिकार हुए सैकड़ों परिवारों की मदद के लिये हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय को आह्वान करते हैं। यह समय एकजुटता का है।

भूकंप से हुई मौत

जानकारी के मुताबिक अफगानिस्तान में आए भयानक भूकंप के कारण मौतो का आंकड़ा अब तक 1000 से ज्यादा हो चुका है। यह आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। वहीं 1500 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है।

भूकंप क्यों आता है?

भूकंप आने के पीछे जो वजह होती है उसकी वजह ये है कि धरती के अंदर 7 प्लेट्स ऐसी होती हैं जो लगातार घूमती हैं. ये प्लेट्स जिन जगहों पर ज्यादा टकराती हैं, उसे फॉल्ट लाइन जोन कहा जाता है. बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं. जब प्रेशर ज्यादा बनने लगता है कि तो प्लेट्स टूटने लगती हैं. इनके टूटने के कारण अंदर की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है. इसी डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है.

यह भी पढ़े-

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement