देश-प्रदेश

टैरिफ टकराव के बीच मोदी-मस्क की बड़ी बात, टेक और इनोवेशन में साझेदारी के संकेत!

18 Apr 2025 13:27 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेस्‍ला के प्रमुख एलन मस्‍क से टेलीफोन पर बात की है. दोनों के बीच सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा हुई है.

आज की 5 बड़ी खबरें: भाजपा राषट्रीय परिषद की बैठक बेगलुरु में, पश्चिम बंगाल के गवर्नर करेंगे हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा

18 Apr 2025 08:52 AM IST

आज गुड फ्राइडे है, प्रभु ईशा मसीह ने आज ही के दिन अपना बलिदान दिया था. भाजपा  राष्ट्रीय परिषद की बैठक बेंगलुरु में तीन दिवसीय बैठक शुरू हो रही है. इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम पर मुहर लग सकती है. पीएम मोदी के भाषणों पर केंद्रित किताब का नई दिल्ली में विमोचन होगा. उधर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा कर पीड़ितों के घावों पर मरहम लगाएंगे.

वाह डॉक्टर साहब! बेटे का इलाज कराने आए पिता की कर डाली सर्जरी, जब गलती पकड़ी गई तो…

17 Apr 2025 23:09 PM IST

मामले के सामने आते ही कोटा मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ संगीता सक्सेना ने बताया कि उन्होंने जांच कमेटी का गठन कर दिया है। वहीं, वैस्कुलर सर्जन डॉ राजेंद्र महावर ने पूरे घटनाक्रम को नकारते हुए कहा कि यह जानकारी गलत है और ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। हालांकि, मरीज और उसके परिजनों का कहना है कि प्रबंधन ने इस मामले को दबाने की कोशिश की थी।

जस्टिस यशवंत वर्मा के घर मिले कैश और उसकी जांच पर उपराष्ट्रपति ने सुप्रीम कोर्ट को दिखाया आईना

17 Apr 2025 21:42 PM IST

उपराष्ट्रपति जगदीप जगदीप धनखड़ ने जस्टिस यशवंत वर्मा के घर मिले कैश को लेकर सुप्रीम कोर्ट के सिस्टम पर सीधा वार किया है. उन्होंने सवाल किया है कि जस्टिस वर्मा के यहां मिले कैश की जानकारी देश को एक हफ्ते बाद क्यों हुई. पूरे मामले की तीन सदस्यीय कमेटी जांच कर रही है लेकिन वह किसी कानून के तहत नहीं आती है.

दिल्ली यमुना सफाई पर हाई लेवल मीटिंग, PM मोदी का मास्टर प्लान, तीन चरणों का रोडमैप तैयार

17 Apr 2025 20:46 PM IST

पीएम मोदी ने यमुना सफाई को जन आंदोलन बनाने की सलाह दी. उन्होंने कहा 'जन भागीदारी आंदोलन के जरिए लोगों को नदी के पुनर्जनन और सार्वजनिक आयोजनों से जोड़ा जाए.' इस पहल के तहत दिल्लीवासियों को नदी की सफाई में सक्रिय रूप से शामिल करने और जागरूकता बढ़ाने पर ध्यान दिया जाएगा.

अपनी नाकामी छिपाने के लिए BSF पर आरोप, बंगाल हिंसा पर सर्वे में लोगों ने ममता सरकार को सुना दिया

17 Apr 2025 20:26 PM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि मुर्शिदाबाद में हुआ दंगा प्री प्लांड था और इसमें बीजेपी और BSF की मिलीभगत थी। उन्होंने आरोप लगाया कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को पश्चिम बंगाल में बुलाकर ये दंगे करवाए गए हैं। इस बीच iTV नेटवर्क ने मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे...

खुद को सुपर संसद न समझे सुप्रीम कोर्ट, राष्ट्रपति को आदेश देना सही नहीं! उपराष्ट्रपति धनखड़ उखड़े

17 Apr 2025 19:10 PM IST

दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि हमारे पास ऐसे न्यायाधीश हैं जो कानून बनाएंगे, जो कार्यकारी कार्य करेंगे, जो 'सुपर संसद' के रूप में भी कार्य करेंगे। उनकी कोई जवाबदेही नहीं होगी, क्योंकि देश का कानून उन पर लागू नहीं होता है।

मद्रास हाईकोर्ट का तमिलनाडु सरकार को कड़ा निर्देश, मंत्री के. पोनमुडी पर महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक बयान पर FIR का आदेश

17 Apr 2025 18:40 PM IST

मद्रास हाईकोर्ट ने तमिलनाडु के वन मंत्री के. पोनमुडी के खिलाफ महिलाओं और धार्मिक समुदायों पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में कड़ा रुख अपनाया है. कोर्ट ने राज्य सरकार को 23 अप्रैल 2025 तक पोनमुडी के खिलाफ FIR दर्ज करने का निर्देश दिया है. जस्टिस आनंद वेंकटेश ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि सरकार निर्धारित समय तक FIR दर्ज नहीं करती तो कोर्ट स्वत संज्ञान लेकर कार्रवाई शुरू करेगा.

बीजेपी में होने जा रहा बड़ा बदलाव, अगले 10 दिन महत्वपूर्ण, PM मोदी ने की हाईलेवल मीटिंग

17 Apr 2025 18:11 PM IST

गुरुवार-17 अप्रैल की सुबह प्रधानमंत्री आवास पर पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस मीटिंग में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष शामिल हुए। मीटिंग में अलग-अलग राज्यों में होने वाले पार्टी के प्रदेश अध्यक्षों के नामों पर चर्चा हुई।

Waqf Act: ‘सीधे सुप्रीम कोर्ट क्यों आ गए’, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले वकील विष्णु जैन का बड़ा बयान

17 Apr 2025 16:57 PM IST

वक्फ संशोधन कानून 2025 को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज गुरुवार को महत्वपूर्ण सुनवाई हुई है. इस कानून के खिलाफ देशभर से 70 से अधिक याचिकाएं दायर की गई हैं. मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) संजीव खन्ना, जस्टिस पी.वी. संजय कुमार और जस्टिस के.वी. विश्वनाथन की पीठ इस मामले की सुनवाई की. सुनवाई से पहले सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील विष्णु शंकर जैन ने कोर्ट की कार्यप्रणाली और वक्फ कानून से जुड़े मुद्दों पर सवाल उठाए हैं.