मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां बजरंगबली की प्रतिमा को जय बजरंग अखाड़े में खंडित करने और आपत्तिजनक हरकत करने की घटना ने विवाद हो गया है।
शहर के जिला प्रशासन ने अधेड़ व्यक्ति का रेस्क्यू कर उसे सेंटर पहुंचाया, जहां उसकी देखभाल की जाएगी और काउंसलिंग की जाएगी। उसी दिन विभाग ने शहर से एक महिला का भी रेस्क्यू किया और उसे उज्जैन ले गया। हालांकि बाद में पता चला कि महिला इंदौर नगर निगम में सफाई कर्मचारी है। आगे पढ़ें खबर ....
मध्य प्रदेश के पिपलिया गांव से दुखद घटना सामने आई है, जहां शनिवार को 9 वर्षीय सुमित मीना खेलते हुए खेत में बने खुले बोरवेल में गिर गया। । एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत 45 फीट तक खुदाई की और 10 फीट लंबी सुरंग बनाकर बच्चे तक पहुंचने की कोशिश की।
सागर के बांदरी थाना क्षेत्र के रामसखा आश्रम के बाबा ओमकार मिश्रा के खिलाफ एक महिला ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। महिला का कहना है कि जब उसने आश्रम जाना बंद कर दिया तो बाबा उसके घर आकर उसका शोषण करने लगा।
मध्य प्रदेश के इंदौर में व्यापारियों ने UPI पेमेंट लेने से इनकार कर दिया है। व्यापारियों का कहना है कि साइबर फ्रॉड और पुलिस द्वारा अकाउंट सीज किए जाने की वजह से उन्होंने यह कदम उठाया है। इस मामले में इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि जैसे ही साइबर फ्रॉड की शिकायत आती है, प्रशासन तुरंत कार्रवाई करता है।
लोकायुक्त पुलिस महानिदेशक जयदीप प्रसाद ने बताया कि सौरभ शर्मा के पिता आरके शर्मा सरकारी डॉक्टर थे और 2015 में उनकी मृत्यु हो गई थी। आईपीएस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद सौरभ शर्मा को 2015 में अनुकंपा के आधार पर राज्य परिवहन विभाग में कांस्टेबल के पद पर नियुक्ति मिल गई और उन्होंने 2023 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली.
दिग्विजय सिंह का एक बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने मोहन भागवत के एक बयान की तारीफ की है. वहीं दिग्विजय सिंह ने रविवार को राजगढ़ में कहा कि मोहन भागवत ने सही कहा है कि आज देश में नेता मस्जिद खोदकर मंदिर ढूंढ रहे हैं, लेकिन इससे कोई नेता नहीं बन जाता.
मध्य प्रदेश के देवास से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शुक्रवार रात एक मकान में भीषण आग लगने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। घटना देवास शहर के एक रिहायशी इलाके में हुई। जब घर से धुएं का गुबार उठता देखा गया, तो पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी।
भोपाल में हड़कंप मचा हुआ है। यहां लोकायुक्त टीम ने आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल पर शिकंजा कसा है। इस बीच सूत्रों का कहना है कि जांच एजेंसी की टीम को एक लावारिस कार से 52 किलो सोना और 15 करोड़ रुपए कैश मिले हैं। यह कार ग्वालियर की बताई जा रही है। जांच एजेंसी मामले की जांच कर रही है।
मध्य प्रदेश के इंदौर को भिखारी मुक्त शहर बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कड़ा कदम उठाने का फैसला किया है। कलेक्टर ने जानकारी दी कि शहर में भिखारियों रोक लगाने के लिए पहले ही आदेश जारी किए जा चुके हैं। वहीं 31 दिसंबर 2024 तक इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।