संयुक्त राष्ट्र में मिले शरीफ और मोदी, हाथ उठाकर किया एक दूसरे को सलाम

न्यूयार्क. द्विपक्षीय संबंध बिगड़ने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के उनके समकक्ष नवाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षा शिखर सम्मेलन में सामना होने पर हाथ हिलाकर एक-दूसरे का अभिवादन किया. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की ओर से बुलाए गए इस शिखर सम्मेलन में पहले मोदी सम्मेलन कक्ष में गए. उनके कुछ मिनट […]

Advertisement
संयुक्त राष्ट्र में मिले शरीफ और मोदी, हाथ उठाकर किया एक दूसरे को सलाम

Admin

  • September 28, 2015 9:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

न्यूयार्क. द्विपक्षीय संबंध बिगड़ने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के उनके समकक्ष नवाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षा शिखर सम्मेलन में सामना होने पर हाथ हिलाकर एक-दूसरे का अभिवादन किया.

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की ओर से बुलाए गए इस शिखर सम्मेलन में पहले मोदी सम्मेलन कक्ष में गए. उनके कुछ मिनट बाद शरीफ आए और उन्होंने मोदी को देखकर हाथ हिलाया. भारतीय प्रधानमंत्री ने भी जवाब में हाथ हिलाया और मुस्कुराए.

संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने यहां आए दोनों नेताओं का पहली बार-आमना सामना हुआ था. दोनों नेता सम्मेलन में एक मेज के आमने-सामने थे. बता दें कि अमेरिका में मोदी और शरीफ दोनों एक ही होटेल में ठहरे हैं.

मोदी और शरीफ इससे पहले जुलाई में रूस में मिले थे, जब वहां ब्रिक्स और एससीओ के शिखर सम्मेलन आयोजित हुए थे. पिछले महीने दोनों देशों के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तरीय वार्ता के रद्द होने के बाद से रिश्ते ठंडे पड़े हैं. 

Tags

Advertisement