पीएम मोदी बोले, अच्छा आतंकवाद और बुरा आतंकवाद नहीं होता

अमेरिका के सैन हौजे में प्रधानमंत्री ने आज सैप सेंटर में आतंकवाद की जम कर आलोचना की. मोदी ने आतंकवाद के मुद्दे पर कहा कि यूएन अब तक ये तय नहीं कर पाया है कि आतंकवाद है क्या? उन्‍होंने बिना पाकिस्तान का नाम लिए कहा कि यूएन साफ़ करे कि कौन आतंकवाद के साथ खड़ा है और कौन मानवतावाद के साथ, ताकि हमें पता चले कि हमें किस रास्ते पर चलना है.

Advertisement
पीएम मोदी बोले, अच्छा आतंकवाद और बुरा आतंकवाद नहीं होता

Admin

  • September 28, 2015 7:00 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
सैन होजे. अमेरिका के सैन हौजे में प्रधानमंत्री ने आज सैप सेंटर में आतंकवाद की जम कर आलोचना की. मोदी ने आतंकवाद के मुद्दे पर कहा कि यूएन अब तक ये तय नहीं कर पाया है कि आतंकवाद है क्या? उन्‍होंने बिना पाकिस्तान का नाम लिए कहा कि यूएन साफ़ करे कि कौन आतंकवाद के साथ खड़ा है और कौन मानवतावाद के साथ, ताकि हमें पता चले कि हमें किस रास्ते पर चलना है. 
 
भारत 40 साल से आतंकवाद से परेशान है और पूरी दुनिया आतंकवाद से परेशान है. अमेरिका के सैन हौजे में प्रधानमंत्री ने आज सैप सेंटर पहुंचे और वहां 18,000 से ज्यादा भारतीयों को संबोधित किया. मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि गुड इवनिंग कैलिफोर्निया, आप लोगों का उत्‍साह देखते ही बनता है.

Tags

Advertisement