Google हेडक्वार्टर पहुंचे मोदी, बनारस घाट और खगौल सर्च किया

फेसबुक हेडक्वार्टर का दौरा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गूगल के हेडक्वार्टर पहुंचे. जहां गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने उनका वेलकम किया. गूगल के ऑफिस में पीएम मोदी को गूगल मैप पर वाराणसी के घाट दिखाए गए. पीएम मोदी पिचाई के साथ गूगल के हेडक्वार्टर का दौरा कर रहे हैं. उन्होंने गूगल अर्थ और स्ट्रीट व्यू के उपयोग की जानकारी ली.

Advertisement
Google हेडक्वार्टर पहुंचे मोदी, बनारस घाट और खगौल सर्च किया

Admin

  • September 27, 2015 7:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
सेन फ्रांसिस्को. फेसबुक हेडक्वार्टर का दौरा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गूगल के हेडक्वार्टर पहुंचे. जहां गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने उनका वेलकम किया. गूगल के ऑफिस में पीएम मोदी को गूगल मैप पर वाराणसी के घाट दिखाए गए. पीएम मोदी पिचाई के साथ गूगल के हेडक्वार्टर का दौरा कर रहे हैं. उन्होंने गूगल अर्थ और स्ट्रीट व्यू के उपयोग की जानकारी ली. 
 
इस दौरान प्रधानमंत्री ने खगौल (बिहार की राजधानी पटना से लगा हुआ इलाका) को गूगल अर्थ पर पिनप्वॉइंट करने के लिए कहा. खगौल में ही महान एस्ट्रोनॉमर आर्यभट्ट की ऑब्जर्वेटरी थी. बता दें कि गूगल दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनी है.
 
इसके बाद गूगल प्लेक्स ऑडिटोरियम में सीईओ सुंदर पिचाई ने लोगों को संबोधित किया. इसके बाद पीएम मोदी का संबोधन शुरू हुआ. मोदी ने कहा कि आजकल लोग अपना ज्यादातर समय गूगल और फेसबुक पर बिताना पसंद करते हैं. मोदी ने कहा कि गूगल भारतीय युवाओं के तकनीक से जोड़ने का महत्वपूर्ण काम कर रहा है. मोदी ने बताया कि गूगल और भारतीय रेलवे मिलकर एक प्रोजेक्ट पर भी काम कर रहें हैं. 
 
 
 
 
 
 
 

Tags

Advertisement