सैन हौजे. पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे का आज चौथा दिन है. सैन हौजे में मोदी ने टेक्नोलॉजी के टॉप सीईओ के साथ मुलाकात की और डिजिटल इंडिया का भी मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया को जोड़ेंगे और आईटी की मदद से स्मार्ट सिटी बनाएंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारतीय नौजवान बदलाव चाहते हैं. मोदी के कैलीफोर्निया पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया.
अमेरिका के सैन हौजे से INDIA न्यूज़ के एडिटर इन चीफ दीपक चौरसिया ने पीएम नरेंद्र मोदी के कैलीफोर्निया दौरे के बारे में बताया कि डिजिटल इंडिया होने के बाद ई-गवर्नेंस नहीं, एम-गवर्नेंस होगी. मोदी का मानना है कि हाल ही के दिनों में मोबाइल और इंटरनेट की जितनी डिमांड बढ़ रही है उसके बाद सरकार की एम-गवर्नेंस की प्राथमिकता होगी. इसके अलावा सरकार के एजेंडे में टेक्नोलॉजी से जुड़े कई और अहम मुद्दे शामिल हैं.