वाशिंगटन. अमेरिकी दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नए विवाद में फंस गए हैं. मोदी एक शेफ को तिरंगे पर ऑटोग्राफ देकर आलोचकों के निशाने पर हैं. दरअसल, मोदी न्यूयॉर्क में वहां रह रहे भारतीय लोगों से मिल रहे थे तो वहां उन्होंने मशहूर शेफ विकास खन्ना को ऑटोग्राफ दिया. मोदी ने विकास खन्ना […]
वाशिंगटन. अमेरिकी दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नए विवाद में फंस गए हैं. मोदी एक शेफ को तिरंगे पर ऑटोग्राफ देकर आलोचकों के निशाने पर हैं.
दरअसल, मोदी न्यूयॉर्क में वहां रह रहे भारतीय लोगों से मिल रहे थे तो वहां उन्होंने मशहूर शेफ विकास खन्ना को ऑटोग्राफ दिया. मोदी ने विकास खन्ना को कथित तौर पर ऑटोग्राफ वाला तिरंगा दिया था, जो बाद में विवादों का कारण बन गया और मोदी आलोचकों के निशाने पर आ गए.
बतां दे कि भारत सरकार अब विकास से ये तिरंगा वापस ले सकती है. हालांकि विकास ये तिरंगा अमेरिकी प्रेसिडेंट ओबामा को देने वाले थे. गौरतलब है कि पीएम मोदी और सीईओज के बीच गुरुवार रात हुए डिनर के लिए विकास खन्ना और उनकी टीम ने डिशेज तैयार की थीं. विकास का कहना है कि मोदी ने डिनर के बाद उन्हें गिफ्ट में ये ऑटोग्राफ वाला तिरंगा दिया.
क्या है फ्लैग कोड ?
26 जनवरी 2002 से लागू फ्लैग कोड तीन पार्ट में है. इसके पार्ट 3 (सेक्शन 5) में इंडियन फ्लैग के मिसयूज़ के बारे में बताया गया है. इसके प्वाइंट 3.28 में साफ लिखा है कि तिरंगे पर किसी भी तरह से कुछ भी लिखना नहीं चाहिए. कुछ भी लिखना या साइन करना फ्लैग कोड का उल्लंघन है.