Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • न्यूयॉर्क में एक ही होटल में ठहरेंगे मोदी-शरीफ, नहीं होगी मुलाकात

न्यूयॉर्क में एक ही होटल में ठहरेंगे मोदी-शरीफ, नहीं होगी मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का न्यूयॉर्क दौरा इस बार कई मायनों में खास रहने वाला है. भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़ रहे तनाव के बीच दोनों देशों के सर्वोच्च नेता अमेरिका में एक ही होटल में ठहरेंगे. हालांकि अभी तक दोनों शीर्ष नेताओं के बीच किसी औपचारिक मुलाकात की बात से इनकार किया गया है.

Advertisement
  • September 22, 2015 10:11 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का न्यूयॉर्क दौरा इस बार कई मायनों में खास रहने वाला है. भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़ रहे तनाव के बीच दोनों देशों के सर्वोच्च नेता अमेरिका में एक ही होटल में ठहरेंगे. हालांकि अभी तक दोनों शीर्ष नेताओं के बीच किसी औपचारिक मुलाकात की बात से इनकार किया गया है.
 
गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र आम सभा की बैठक में भाग लेने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को न्यूयॉर्क पहुंच रहे हैं. वहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ दो दिन बाद 25 सितंबर को न्यूयॉर्क पहुंचेंगे. इस दौरान दोनों नेता एक ही होटल में रुकेंगे. विदेश मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक न्यूयॉर्क दौरे के दौरान हालांकि कोई भी द्विपक्षीय बैठक निर्धारित नहीं है लेकिन फिर भी मोदी और शरीफ के बीच बातचीत की संभावना है. 
 
दरअसल, इस होटल को बीते दिनों चीन की एक कंपनी ने खरीद लिया है. ऐसे में ओबामा के सिक्योरिटी स्टाफ को इस होटल में जासूसी का डर सता रहा है. फिलहाल, यह देखना दिलचस्प होगा कि होटल में प्रवास के दौरान मोदी-शरीफ का आमना-सामना होता है या नहीं.
 
 
 

Tags

Advertisement