वाशिंगटन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्हाइट हाउस पहुंच गए हैं. नरेंद्र मोदी अमेरिका के दो दिवसीय दौरे में भारत को पहले दिन एक बड़ी सफलता हासिल हुई है. 34 देशों के मिसाइल टेक्नॉलजी कंट्रोल रिजीम (MTCR) में भारत की एंट्री हो गई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत ने इस ग्रुप की सदस्यता पाने के लिए पिछले साल आवेदन किया था. लेकिन उस समय किन्हीं वजहों से भारत इसका सदस्य नहीं बन पाया था.
पीएम मोदी ओबामा के करेंगे मुलाकात
रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की लंच मीटिंग होगी जिसमें राष्ट्रीय सलाहकार और विदेश सचिव भी मौजूद होंगे.